फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई फीमेल स्टार्स का जलवा देखने को मिला। सभी एक से बढ़कर एक लुक में नज़र आईं। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। इस फिल्म में आलिया के साथ लीड रोल में रणवीर सिंह नज़र आए थे।
शेफाली शाह को थ्री ऑफ अस में उनके दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवार्ड दिया गया है।
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के लिए शबाना आज़मी को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए दिया गया।
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवार्ड शिल्पा राव ने अपने गाने बेशर्म रंग के लिया जीता है। फिल्म पठान का ये गाना काफी विवादों में भी रहा था।
बेस्ट डायलॉग का अवार्ड भी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की राइटर इशिता मोइत्रा को दिया गया।
गौरतलब है कि ’12th फेल’, ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्में इस साल इस अवार्ड सेरेमनी की जान रहीं। ’12th फेल’ को चार कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं। ‘एनिमल’ ने तीन अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। हालांकि, इन दोनों फिल्मों से ज्यादा अवॉर्ड विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने फिल्मफेयर में जीते हैं। शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ भी 69वें Filmfare Awards 2024 में छाई रही, फिल्म को बेस्ट एक्शन फिल्म सहित कई अवॉर्ड्स मिले हैं।