स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ इन दिनों अभीरा, अरमान और रूही के बीच रिश्तों में उलझा हुआ है। इस सीरियल के नए ट्रैक में आप देखेंगे कि रूही अरमान के कहने पर घर लौट आई है, तो वहीं अब वो अरमान के साथ अपनी जिंदगी के हसीन सपने भी देखने लगी है। वहीं दूसरी ओर अभीरा अपने करियर के साथ ही अरमान से अपनी दोस्ती को लेकर भी एक्साइटेड दिख रही है।
अब ये तो सभी जानते ही हैं कि अभीरा की अरमान से शादी एक समझौता है। लेकिन शो में ऐसे कई मौके आए हैं जहां ये रिश्ता समझौते से कहीं आगे नज़र आया है। शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा सबके बीच सवालों में फंसी है कि आखिर अरमान कहां है। तभी अरमान और फिर रूही की घर में एंट्री होती है। घर में सब बहुत खुश हैं, तो वहीं अभीरा के मन में कई सवाल भी हैं। ये सवाल अरमान की गर्लफ्रेंड को लेकर हैं, जिसे वो अरमान से पूछ भी लेती है। लेकिन हमेशा की तरह उसे कोई खास जवाब नहीं मिलता।
दूसरी ओर रूही के घरवाले रूही को लेकर परेशान होते हैं और फिर उसे वापस पोद्दार हाउस जाने के लिए नाराज़ भी होते हैं। लेकिन रूही यहां एक अलग ही सपना लेकर आई होती है। वो बहुत खुश होती है। क्योंकि उसे लगता है कि अभी भी कहीं न कहीं अरमान सिर्फ और रिप्फ उसी से प्यार करता है। वो अरमान और खुद को लेकर कई सपने भी बुन लेती है। लेकिन इन सपनों की उम्र ज्यादा लंबी नहीं है। क्योंकि ये आने वाले एपिसोड में टूटते हुए दिखाई देंगे।
शो के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान रूही का सेलेक्ट किया हुआ सूट नहीं पहनेगा। वो अभीरा का दिया हुआ सूट कैरी करेगा, जिसे देखकर रूही को बहुत बुरा लगने वाला है। क्योंकि अरमान खुद को रूही का सिर्फ दोस्त मानता है और वो चाहता है कि रूही भी उसे उसी नज़र से देखे। यहां भी आपको इन रिश्तों के बीच एक बड़ी सी उलझन देखने को मिलेगी। जो सभी को एक बार फिर से परेशान करने वाली है।
वैसे राजन शाही के इस सबसे लंबे चलने वाले शो की खासियत ही रिश्तों की उलझन है, जो कभी इसके साथ तो कभी उसके साथ अक्सर उलझती ही रहती है। पहले अक्षरा, अभिमन्यु और आरोही और अब उनके बच्चे। शो फिलहाल टॉप टीआरपी की लिस्ट में तो बना हुआ है, और दर्शकों से भी इसे ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है। ऐसे में जल्द ही और ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल सकते हैं। अभी शो में रूही के पति रोहित की वापसी का भी एंगल बाकी है, जो मेकर्स ने थोड़े दिनों के लिए टाल रखा है। रोहित की वापसी होती भी है या उसका किरदार ही खत्म हो जायेगा, दर्शकों के मन में ये सवाल भी बहुत घूम रहा है। फिलहाल तो आप और हम केवल इंतज़ार कर सकते हैं।