ममता बनर्जी की दुलारी मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफा क्यों दिया?

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ये इस्तीफा ऐसे समय में सामने आया है जब आम चुनाव 2024 महज़ कुछ महीने दूर है। और पश्चिम बंगाल में संदेशखाली का मामला पहले ही ममता सरकार के गले की फांस बना हुआ है।

आपको बता दें कि मिमी क्योंकि लोकसभा सांसद हैं इसलिए उन्हें लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा देना होगा। लेकिन इस सवाल को जब पत्रकारों ने पूछा तो मिनी ने जवाब दिया कि पहले वो अपनी पार्टी प्रमुख से इसकी इज़ाजत लेंगी और फिर लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा देंगी।

मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा शायद ही किसी ने सोचा होगा। खुद मिमी ने भी इसके पीछे बहुत साफ कारण अभी तक मीडिया को नहीं बताया है। उनका कहना है कि राजनीति उनके लिए नहीं है। और एक हीरोइन होने के नाते स्थानीय नेताओं से मतभेद का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती पहली बार साल 2019 में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जादवपुर से सांसद चुनी गई थीं। उन्होंने बीजेपी के अनुपम हाजरा और वाम दल के विकास रंजन भट्टाचार्य को हराया था। मिमी जब पहली बार संसद भवन पहुंची, तब भी उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

TMC's Mimi Chakraborty resigns as MP over local leadership - BusinessToday

बदनाम करना बहुत आसान

मीडिया के सवालों पर ज्यादा कुछ न बतातेे हुए मिमी ने अपने इस्तीफे पर बस इतना कहा कि उन्होंने जादवपुर के लिए एक सपना देखा था, लेकिन उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने आगे ये भी कहा, “जब कोई व्यक्ति फिल्मी बैकग्राउंड से आता है, तो उसे यह कहकर बदनाम करना बहुत आसान होता है कि वह काम नहीं करता है।

मिमी आगे बोलीं, “ मैं राजनीति की बारीकियों को नहीं समझती। जब मैं लोगों के पास पहुंची, तो मुझे लगा कि बहुत से लोगों को मेरा सांसद बनना पसंद नहीं आया है।मिमी का ये इस्तीफा ममता बनर्जी के लिए एक झटका माना जा रहा है। और इसकी सबसे बड़ी वजह मिमी की लोकप्रियता है और शायद इसी वजह से अभी तक उनके इस्तीफे को भी स्वीकृति नहीं मिली।

जैसा कि सब जानते ही हैं राजनीति में आने से पहले मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्मों में अभिनेत्री थीं। वह ममता बनर्जी के कहने पर ही राजनीति में आई थीं और इसलिए वह ममता दीदी की खास भी मानी जाती हैं। जब कभी भी ममता बनर्जी और मिमी किसी कार्यक्रम में एक साथ देखे जाते हैं इनके बीच एक खास संबंध देखा जाता है। पश्चिम बंगाल सीएम हमेशा मिमी के साथ गुफ्तगू करती नजर आती हैं। भरे मंच और भीड़ में भी ममता बनर्जी तमाम नेताओं के बीच मिमी को प्राथमिकता देती हैं।

Mamata Banerjee campaigns for TMC's Mimi Chakraborty

पश्चिम बंगाल के साथ ही अरुणाचल से भी ताल्लुक

जो लोग मिमी का इतिहास जानते हैं, उन्हें पता ही होगा कि मिमी पश्चिम बंगाल के साथ ही अरुणाचल से भी ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। लेकिन उनका बचपन अरुणाचल प्रदेश के देवमाली में गुजारा। बाद में उनका परिवार फिर जलपाईगुड़ी में शिफ्ट हो गया। और इस तरह वह यहां रचबस गईं।

बंगाली सिनेमा में मिमी के चाहने वाले बहुत लोग हैं। उन्हें बंगाली ब्यूटी भी कहा जाता है। और उनकी जीत के पीछे भी उनके फैंस का एक बड़ा हाथ माना जाता है। मिमी चक्रवर्ती बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी काफी क्लोज बताई जाती हैं। कई बार सार्वजनिक मंचों पर ममता बनर्जी मिमी को दुलार करते हुए भी देखी गई हैं।

बहरहाल, राजनीति में कब क्या हो जाए, ये शायद ही कोई जानता है। लेकिन इतना तो जरूर है कि मिनी चक्रवर्ती का ये इस्तीफा ममता बनर्जी के लिए इतना आसान नहीं होगा। आगे आने वाले चुनाव पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में ममता बनर्जी अब क्या फैसला लेती हैं, ये देखना होगा।

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने आखिर लोकसभा चुनाव से दूरी क्यों बनाई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *