आलिया भट्ट ने फिर जीता दिल, Poacher की स्क्रीनिंग में दिया देसी लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी वेब सीरीज पोचर की स्क्रीनिंग के लिए लंदन गई थीं।
विदेश में सीरीज की स्क्रीनिंग पर आलिया ने देसी अंदाज से सारी महफिल लूट ली।
ब्लैक मखमली साड़ी और रेट लिपस्टिक के साथ आलिया बला की खूबसूरत लग रही थीं।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।
स्ट्रीम होने से पहले आलिया की सीरीज की लंदन में स्क्रीनिंग हुई। जहां सोनी राजदान और शाहीन भट्ट भी थे।
आलिया भट्ट की मच अवेटेड सीरीज 'पोचर' (Poacher) जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
हाथियों की तस्करी पर आधारित इस सीरीज का निर्देशन एमी अवॉर्ड विनर रिची मेहता ने किया है।
आपको बता दें कि लंदन में सीरीज की स्क्रीनिंग में आलिया प्रोड्यूसर होने के नाते पहुंची थीं।
यहां उन्होंने अपने लुक को मल्टीलेयर्ड मोतियों की माला और मिनिमल इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था।
यहां उन्हें बहन शाहीन भट्ट के साथ फोटो खिंचवाकर सिस्टर गोल्स देते हुए देखा जा सकता है।
सनी लियोनी खबरों में क्यों हैं?