राघव-परिणीति के अलावा इन स्टार्स ने राजस्थान को बनाया अपना वेडिंग डेस्टिनेशन
परिणीति-राघव
परिणीति-राघव जल्द ही उदयपुर में शादी करेंगे लेकिन उनसे पहले बॉलीवुड के ये सेलेब्स भी राजस्थान को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बना चुकेहैं।
कियारा - सिद्धार्थ
कियारा और सिद्धार्थ ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में राजसी शान और शौकत के साथ शादी रचाई थी।
प्रियंका - निक
NickYanka ने राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शानदार शादी की थी।
कैटरीना - विक्की
VicKat ने भी शादी के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट को अपना डेस्टिनेशन चुना था।
रवीना - अनिल
रवीना टंडन ने 22 फरवरी 2004 को उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में बिजनेसमैन अनिल थडानी के साथ सात फेरे लिए थे।
श्रेया - आंद्रेई
दृश्यम फेम श्रेया सरन ने राजस्थान के आलीशान देवगढ़ महल में अपने बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेव के साथ सात फेरे लिए थे।
नील - रुकमणि
एक्टर नील नितिन मुकेश ने रुकमणि सहाय के साथ 2007 में उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस रिजॉर्ट में शादी की थी।
गणेश चतुर्थी को खास बनाना है तो इन सेलेब्स के लुक को करें कॉपी
Viral Nari Web Stories