दीपिका पादुकोण का BAFTA से पहले इन इवेंट्स में दिखा है देसी लुक
77वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार में दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर बनकर शामिल हुईं।
दीपिका यहां सुनहरे रंग की शिमरी साड़ी और सटल मेकअप में नजर आईं।
साल 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के समारोह में भी दीपिका ने सब्यसाची की साड़ी पहनी थी।
साल 2017 के कान्स में भी दीपिका ने अपने हसीन लुक से फैंस का दिल जीत लिया था।
2010 में भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने पहुंची दीपिका ने साड़ी ही चुनी थी।
टाइम 100 इम्पेक्ट अवॉर्ड में भी दीपिका ने गोल्डन रंग की शिमरी साड़ी कैरी की थी।
दीपिका का कोई भी लुक फैंस को खूब पसंद आता है, लेकिन साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगती हैं।
दीपिका का साड़ी लुक लड़कियों के बीच बहुत फेमस है। 'ये जवानी है दीवानी' की ब्लू साड़ी खूब वायरल हुई थी।
आलिया भट्ट ने फिर जीता दिल, Poacher की स्क्रीनिंग में दिया देसी लुक