रूपाली गांगुली ने दिवंगत अभिनेता ऋतुराज को ‘एक टीचर’ क्यों कहा?

एक्टर ऋतुराज सिंह का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। 20 फरवरी को भले ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गए हों। लेकिन उनके किरदार और उनकी याद उनके फैंस के दिलों में हमेशा अमर रहेगी। उनके साथ काम करने वाले लोग भी उनके अभिनय के मुरीद थे और यही कारण है कि अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने उनके साथ सेट की तस्वीरें शेयर कर उन्हें एक टीचर कहा है।

रूपाली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि ऋतुराज के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सम्मान की बात थी। जैसे एक एक्साइटेड स्टूडेंट को एक टीचर से अपना फेवरेट विषय सीखने को मिला मिलाजिसने बाकी लोगों को पढ़ाया है, इससे उन्हें बहुत खुशी हुई है। रूपाली ने इस पोर्ट में कई और भी भावुक बातें लिखी हैं। जो किसी के भी दिल को छू जाएंगी। बता दें कि आखिरी बार ऋतुराज सिंह को अनुपमा सीरियल में ही देखा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly) 

अभी तो आपसे बहुत कुछ सीखना बाकी था

रूपाली गांगुली ने आगे ये भी कहा कि अभी तो आपसे बहुत कुछ सीखना बाकी था। ऋतुराज की शैफ वाली फोटो शेयर कर लिखा, “ये तस्वीरें मैंने आपकी तब ली थीं जब आपने शेफ वाली कैप पहनी थी। मैं इसे आपको भेजने में देर कर रही थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि अब ये एक याद के रूप में रह जाएगी। आपकी लाइफ की स्टोरी, सेंस ऑफ ह्यूमर, सिनेमा के ज्ञान और आपकी प्रतिभा हमेशा याद रहेगी। मेरी अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए धन्यवाद..उन शब्दों के लिए धन्यवाद जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी।

्यान हो कि ऋतुराज ने अपने अभीनय के शुरुआती दिनों 1993 में बनेगी बातमें इरफान खान के साथ भी काम किया था। वो अपने एक्टिंग करियर के लिए हमेशा शारुख खान को धन्यवाद देते थे। ऋतुराज और शाहरुख एख साथ बैरी जॉन स्कूल में पढ़ा करते थे। और मुंबई में एक्टिंग के लिे शाहरुख ने ही ऋतुराज को मोटिवेट भी किया था।

ऋतुराज कई बेहतरीन फिल्मों और सीरियल्स में नजर आए हैं। बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मेड इन हेवन, ज्योति, आहट, ये रिश्ता क्या कहलाता है, अनुपमा में तो उनकी एक्टिंग को सभी ने सराहा भी है। ऋतुराज सिंह ने कई शानदार सीरियल्स में काम किया है, लेकिन आखिरी बार वह सीरियल अनुपमा में नजर आए थे।

जिंदादिल इंसान थे ऋतुराज

ऋतुराज के लिए इंडस्ट्री के कई लोगों ने शोक प्रकट किया है। ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि वो एक जिंदादिल इंसान थे, जो दूसरों को हमेशा कुछ सीखाते रहते थे। एक्टर वरूण धवन, अरशद वारसी कुणाल खेमू ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋतुराज की फोटो लगाकर अपने पोस्ट में बताया कि वो हमेशा गर्मजोशी के साथ मिलते थे। हाथ मिलाते थे और गले लगते थे। लेकिन वह अचानक और बहुत जल्द चले गए। कुणाल खेमू ने परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए उनकी आत्मा की शांति की दुआ की। वहीं, संदीप सिकंद ने भी लिखा कि इस खबर से उन्हें बहुत सदमा लगा और उनका दिल टूट गया।

एक कलाकार अपनी कला से पर्दे पर और लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाता है। फिर उसकी अपनी जिंदगी भले ही कितनी छोटी या बड़ी क्यों न हो। एक्टर ऋतुराज सिंह की मौत भी कुछ ऐसी ही है। महज़ 59 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। लेकिन उनके आखिरी समय में भी पर्दे पर उनका किरदार लोगों को बेहद पसंद आया। और यही कारण है कि रूपाली गांगुली ने उनके लिए एक लंबा पोस्ट लिख कर उन्हें याद किया।

इसे भी पढ़ें: IAS वंदना सिंह चौहान के खिलाफ सोशल मीडिया पर क्या ट्रेंड कर रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *