ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai) की कीर्ति गोयनका को भला कौन भूल सकता है। अब भले ही मोहिना (mohena kumari) ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। मोहिना भी अपने फैंस से हमेशा कनेक्ट रहने की कोशिश करती हैं और अपने लाइफ की हर छोटी–बड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए लोगों से साझा करती नज़र आती हैं।
मोहिना ने हाल ही में एक डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो ‘जब वी मेट‘ के गाने ‘आओगे जब तुम ओ साजना‘ गाने पर क्लासिकल डांस कर रही हैं। मोहिना इस वीडियो में अपने डांस स्टेप के जरिए ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस डांस के लिए पिंक कलर का सूट पहना है, जिसमें उनके बेबी बंप को साफ देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
दिल छू लेने वाला पोस्ट
अपने इस वीडियो के साथ मोहिना ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें वो लिखती हैं, “मैं अपनी पिछली प्रेग्नेंसी के दौरान इस गाने को सुनती थी। जब मैं अयांश का इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी। उम्मीद कर रही थी कि ये सब उतना ही आनंददायक होगा, जितना कि ये गाना वादा करता है। पहले बच्चे के जन्म का एक्सपीरियंस करने के बाद ये शब्द मुझे और ज्यादा समझ में आने लग हैं। अयांश ने हमारे जीवन में आकर हमारी लाइफ को सुंदर बनाया है। मैं इन शब्दों को फिर से जीना चाहती हूं, क्योंकि नई खुशियों के आने का इंतजार कर रही हूं।”
मालूम हो कि मोहिना रीवा राजघराने की राजकुमारी और उत्तराखंड की बहू हैं। मोहिना इस शाही परिवार में पहली ऐसी लड़की रहीं, जो एक्टिंग की दुनिया में आई थीं। मोहिना की शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश से साल 2019 में हुई थी। उनकी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।
डांस से बेइंतहा प्यार
अब ये तो सभी जानते हैं कि मोहिना को डांस से कितना प्यार है। मोहिना कुमारी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत ही टेरेंस लुईस डांस एकेडमी से की थी। उन्हें डांस का बहुत शौक था। मां के कहने पर मोहिना ने टेरेंस लुईस की डांस एकेडमी के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद वो डांस इंडिया डांस‘ शो के जरिए लोगों के दिलों में बस गईं। साल 2013 में वह रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD में नजर आई थीं। हालांकि शादी के बाद मोहिना ने टीवी शोज से दूरी बना ली लेकिन वो अपना डांस अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाती रहती हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसका नाम मोहिना व्लॉग्स है।
बहरहाल, फैंस मोहिना की दूसरी प्रेग्नेंसी से बहुत खुश हैं और उन्हें जमकर बधाईयां भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर मोहिना को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। कई सेलेब्स भी मोहिना को बधाई देते नज़र आ रहे हैं। मोहिना पहली बार साल 2022 में मां बनी थीं, तब भी उनके फैंस के बीच काफी खुशी देखी गई थी।