गर्मियों में किशमिश खाने के फायदे

किशमिश में फास्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं.

ये खून की कमी को भी दूर करशरीर में आयरन के लेवल को बढ़ाने में भी मददगार है.

इसके रोज़ाना सेवन से गैस औरकब्ज की समस्यादूर की जा सकती है.

इसमें मौजूद फाइबर आपके पाचन को बेहतर बनाने में उपयोगी है.

इसे भिगोकर खाने सेवजन घटाने में भी मदद मिलती है.

ये ओरल हेल्थ के लिए भी लाभकारी है, इससे मुंह की बदबूदूर की जा सकती है.

इसमें विटामिन ए और बीटा कैरोटीन होते हैं, जो आंखों के लिए उपयोगी है.

किशमिश के सेवन और मात्रा की जानकारी एक्सपर्ट्स से लें.