परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में ये सब है खास
परिणीति और राघव की शादी के सभी
फंक्शन द लीला पैलेस और ताज लेक पैलेस होटल में होने हैं।
चूड़ा सेरेमनी
23 की सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी है।
वेलकम लंच
23 की दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक लंच समय रहेगा।
संगीत सेरेमनी
23 को ही शाम 7 बजे से संगीत सेरेमनी होगी, जिसकी थीम 90 के दशक से इंस्पायर है।
सेहराबंदी
24 सितम्बर को राघव की सेहराबंदी की रस्म दोपहर में करीब 2 बजे होगी।
बारात
सेहराबंदी के बाद होटल लेक पैलेस से बारात होटल लीला पैलेस के लिए निकलेगी।
शादी
सेहराबंदी के बाद होटल लेक पैलेस से बारात होटल लीला पैलेस के लिए निकलेगी।
रिसेप्शन
रात करीब 8.30 बजे लीला के कोर्टयाड में इनका ग्रैंड गाला सेलिब्रेट किया जाएगा।
राघव-परिणीति के अलावा इन स्टार्स ने राजस्थान को बनाया अपना वेडिंग डेस्टिनेशन - Viral Nari