Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे की लग्जरी लाइफस्टाइल और संघर्ष की कहानी

ankita lokhande

टेलीविजन की जानीमानी अदाकारा अंकिता लोखंडे इस वक्त अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में हैं। उन्हें इस सीजन का एक तगड़ा कंटेस्टेंट माना जा रहा है। इसकी वजह उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। अब बिग बॉस के घर में अंकिता और उनका स्टाइल आने वाले दिनों में दर्शकों को बखूबी देखने को मिलेगा। लेकिन इस लेख में हम आपको उनकी असल लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे।

ये तो सब जानते हैं कि अंकिता को असली कामयाबी ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता से मिली। ये शो एकता कपूर के बैनर तले बना था और इसके मेन लीड में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे थे। मानवअर्चना की इस ऑन स्क्रीन जोड़ी ने उस समय दर्शकों का खूब दिल दिल जीता था। रील लाइफ से ये जोड़ी रियल में भी बनी। हालांकि फिर टूट भी गई।

अंकिता की लाइफस्टाइल

फिलहाल अंकिता बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ खुश हैं और साल 2021में ही ये कपल शादी कर चुका है। अंकिता की लाइफ पहले से ही काफी रीच मानी जाती थी। लेकिन शादी के बाद आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की गवाही देती हैं।

मीडिया खबरों की मानें तो मौजूदा समय में अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ एक आलीशान घर में रहती हैं। ये घर मुंबई में एक 8 बीएचके लग्जरी अपार्टमेंट है। कई खबरों का ते ये भी दावा है कि विक्की जैन ने शादी के तोहफे में अंकिता लोखंडे को मालदीव में एक विला गिफ्ट किया है। और इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जाती है।

ये तो कई बार देखा गया है कि अंकिता को गाड़ियों में खास दिलचस्पी है। अंकिता को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के पास 1.1 करोड़ की कीमत वाली जगुआर एक्स जे है। इसके अलावा उनके पास एक पोर्श 718 है जिसकी कीमत 1.74 करोड़ रुपये बताई जाती है।

अंकिता का संघर्ष

हालांकि अंकिता की कामयाबी का ये सफर इतना आसान भी नहीं रहा। वो आज जिस मुकाम पर हैं, वो उनकी मेहनत है। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने अपने साथ कास्टिंग काउच का खुलासा करते हुए कहा था एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ सोने की मांग रखी थी। अंकिता के अनुसार जब वो महज 19 या 20 साल की थीं और एक साउथ फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई थीं, इस दौरान उनके साथ कास्टिंग काउच की कोशिश हुई थी।

इसके साथ ही अंकिता ने अपने साथ हुई एक और घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि जब वह काफी मशहूर टेलीविजन स्टार बन चुकी थीं। तब भी ऑडिशन देने पहुंची अंकिता से कंप्रोमाइज करने की बात कही गई थी। अंकिता को सुशांत की मौत के दौरान भी तगड़ा सदमा लगा था। ये उनके किसी एक तगड़ा झटका था। लेकिन अंकिता ने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती गईं। और आज विक्की के साथ एक शानदार जिंदगी जी रही हैं।

इसमें कोई दो राय नहीं की टीवी पर बेहद मासूम और सामान्य दिखने वाली अंकिता असल में बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैँ। उनके सोशल मीडिया पोस्ट इसके प्रमाण हैं। उनके कपड़ों के कलेक्शन की लड़कियां दीवानी हैं। ऐसे में ये देखना और दिलचस्प होगा की अंकिता बिग बॉस के घर में क्या धमाल मचाती हैं। फैंस उका टीवी पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *