Viral Nari

घर बैठे पैरों को चमकाना है, तो छुट्टी वाले दिन आसान तरीके से ऐसे करें पेडिक्योर

प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

पैर हमारे शरीर का एक जरूरी हिस्सा हैं, जिनकी केयर अक्सर नज़रअंदाज़ कर दी जाती है. कई बार इस भागती दौड़ती जिंदगी में हमारे पास समय नहीं होता, तो कभी ऐसा लगता है कि पार्लर जाकर पैरों पर खर्च करने से अच्छा है, उस पैसे का कुछ और कर लिया जाए. और इन सबके चक्कर में कई लोगों के फेस तो खूब ग्लो करते हैं, लेकिन उनके पैर टैन या गंदगी से भरे होते हैं.

पैरों का काम भी ज्यादा होता है, इसलिए इनकी केयर भी ज्यादा होनी चाहिए. अगर आपके पास टाइम की शिकायत है या आप पैरों पर पार्लर में पैसे नहीं खर्च करना चाहतीं, तो घर बैठे इस आसान तरीके से अपना पेडिक्योर कीजिए और चेहरे के साथ पैरों पर भी चमचमाता ग्लो देखिए.

अप हफ्ते में एक बार इसे करके देखिए, आपके हल्के एडियों के दर्द के साथ ही आपके पैरों की टैनिंग भी छू-मंतर हो जाएगी. इसके अलावा अगर आपको एडियां फटने की शिकायत है, तो नियमित राज को पैर धोकर उसमें नारियल का तेल मराज कर के सोएं. ये आपको राहत देगा और एडिया भी ठीक कर देगा.

नोट: ये आसान घरेलू नुस्खें हैं. अगर आपको किसी तरह की कोई एलर्जी या दूसरी दिक्कतें हैं, तो आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें.

Exit mobile version