गणेश उत्सव का पारंपरिक पहनावा और महिलाओं का ग्लोबल देसी अंदाज़

गणेश चतुर्थी इस साल 19 सितंबर को मनाई जा रही है। इसे गणेश उत्सव की शुरुआत भी कहा जाता है, जो करीब 10 दिन चलता है। ये वैसे तो परंपरागत महाराष्ट्र का त्यौहार है, लेकिन अब इसकी धूम पूरे देश में नज़र आती है। आदमी हो या औरत, बच्चे हों या बूढ़े सभी गजानन का अपने घर में हर्षोल्लास से स्वागत करते हैं। चतुर्थी के दिन सभी सजधज कर गणपति को लाने जाते हैं। इस दिन ज्यादातर लोग आपको पारंपरिक वेशभूषा में ही नज़र आते हैं, लेकिन समय के साथ ये पारंपरिक कपड़े फैशनेबल भी होते जा रहे हैं। फिर वो फिल्मी सेलेब्स का गेटअप हो या आम लोगों का हर कोई आज के दौर में मिक्समैच और फ्यूजन का दीवाना है।

महिलाएं हर साल गणेश पूजा की खास तैयारी करती हैं। घर की सजावट से लेकर अपने पहनावे तक पर उनका खासा ज़ोर होता है। वैसे तो इस त्यौहार में महिलाओं की पहली पसंद मराठी नउवारी साड़ियां होती हैं, जिन्हें एक खास तरीके से पहना जाता है। इसमें साड़ी कमर पर लपेटकर सामने की ओर बांधी जाती है और ये साड़ी के बीच से धोती की तरह बांधी जाती है।

साड़ी के साथ जेवर, मराठी लुक पर चार चांद लगा देते हैं

इस साड़ी के लुक को कंप्लीट करने करने के आप इसके साथ महाराष्ट्रियन जेवर, कानों में मोतियों की बुगडी, नाक में नथ और बालों में गजरा कैसी कर सकती हैं। नउवारी साड़ियों पर नथ और गजरा बहुत सुंदर लगता है। ये मराठी लुक पर चार चांद लगा देता है। गणेश चतुर्थी पर स्पेशल देखने के लिए आप ये लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।

पारंपरिक नउवारी साड़ी के अलावा आजकल रेडीमेड धोती साड़ियां भी काफी ट्रेंड में हैं, जो आपके पूरे लुक को बिना किसी मेहनत के इंडोवेस्टर्न स्टाइल देती हैं। ये धोती साड़ियां पहनने में जितनी आसान हैं, कैरी करने में भी उतनी ही कंफर्टेबल हैं। आप इसके साथ मॉडर्न ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। साथ ही पारम्परिक जेवर भी, ये दोनों को परफेक्ट मैच करती हैं।

खूबसूरत साड़ी और बेहतरीन गहनों के साथ अच्छा सा मेकअप

अब क्योंकि इस उत्सव में गणपति बप्पा मोरया की धुन पर आपको नाचना भी है, तो इसके लिए आपको अपने मेकअप का भी खास ख्याल रखना है, जो नाचनेगाने और भीड़भाड़ में खराब न हो। वैसे तो मेकअप पर्सनल चॉइस है लेकिन खूबसूरत साड़ी और बेहतरीन गहनों पर अगर अच्छा सा मेकअप हो जाए तो बात बन जाती है।

आप अपनी त्वचा को कुदरती ग्लो देने के लिए सबसे पहले बर्फ से अपनी स्किन को रब कर लें। ऐसा करने से मेकअप अच्छे से सेट हो जाता है। आप यहां नो मेकअप लुक भी अपना सकते हैं। या फिर फेस को स्ट्रक्चर देने के लिए कॉन्टूरिंग कर, ट्रांसपेरेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। अब मेकअप फिक्सर लगाएं। आंखों में काजल और होठों पर लाली आपको और निखार देगी और बस हो गया आपका मेकअप, जो लंबे समय तक रहेगा।

नोट: धर्म, पूजापाठ, साड़ी, गहने और मेकअप हर व्यक्ति की पर्सनल चॉइस है। इस लेख का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है और नाही किसी को जज करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *