गर्मियों में एक आम समस्या है- सिर में फुंसी और फोड़े की. ये समस्या कई बार बहुत बड़ी लगने लगती है, जब इसमें खुजली, दर्द या जलन की शिकायत महसूस होने लगती है. क्योंकि गर्मियों में हमारा सिर का स्कैल्प वैसे ही चिपचिपा बना रहता है, तो ये समस्या बड़ी आसानी से किसी को भी हो सकती है.
कई बार सीबम और डेड सेल्स के जमा होने से स्कैल्प फोड़े या फुंसी का रूप ले लेते हैं, तो कई बार बालों की जड़ों में गंदगी के चलते ये परेशानी देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप भी इसकी शिकार हैं और ये समस्या छोटे लेवल पर है, तो आप घर पर ही घरेलू नुस्खों से इसका इलाज कर सकती हैं.
अब नीम और तुलसी के फायदे तो हम सभी जानते हैं, साथ ही इसके पत्ते भी हमें आसानी से घर में या घर के आस-पास मिल जाते हैं. तो बस आपकी इस समस्या का समझ लिए यही समाधान है.
नीम और तुलसी के पानी से सिर धोएं
आपको नीम और तुलसी के पत्तों को गरम पानी में थोड़ी देर उबालना है और इससे अपना सिर धो लेना है. ऐसा आप चाहें तो रोज़ कर सकती हैं और अगर रोज़ समय न हो तो हफ्ते में दो बार तो जरूर करें.
इसके अलावा आप अपने बालों पर और स्कैल्प पर इसका लेप या मास्क भी लगा सकती है, जो आपको और जल्दी राहत दे सकता है.
वैसे मार्केट में इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स और सैंपू भी उपलब्ध हैं, लेकिन किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
नींबू, गुलाब जल और अदरक का घोल लगाएं
आप नींबू, गुलाब जल और अदरक से भी इसका उपचार कर सकती हैं. आपको बस इन तीनों को मिलाकर एक पतला सा घोल बना लेना है और तेल की तरह अपने सिर पर लगा लेना है, फिर कुछ समय बाद आप इसे आराम से धो सकती हैं.
आप प्याज के रस को भी अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकती हैं. इससे आपको शाइनी बालों के साथ ही फोड़े-फुंसियों से भी निज़ात मिल जाएगी.
सबसे जरूरी है कि गर्मियों में आप अपना स्कैल्प साफ रखें और किसी भी तरह की गंदगी इसमें जमा न होने दें. ये गंदगी आपके सिर के छिद्रों को बंद कर देती है, जो इन फोड़े-फुंसियों की प्रमुख कारण है.
(नोट: यहां बताई गई बातें जानकारी पर आधारित हैं. किसी भी समस्या के लिए पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)