Viral Nari

घर को बनाना है सुंदर, तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो!

अपने घर को हर कोई सुंदर और व्यवस्थित रखना चाहता है। कई लोग इसके लिए अपनी पसंद का पेंट, डेकोरेशन, एंटीक डेकोर और थीम का चुनाव करते हैं। तो वहीं कई लोग दूसरों के घरों से इंस्पायर होकर अपने आइडिया को डेवलप करते हैं। कई लोगों की पसंद सिंपल, सोबर लुक होती है, तो वहीं कई लोग कलरफुल स्टाइल अपनाते हैं।

कहा जाता है कि आपके घर से आपकी पर्सनालिटी का पता लगता है। जैसे किसी का घर अगर साफसुथरा व्यवस्थित होता है, तो लोग उसे सुलझा हुआ इंसान समझते हैं। उसके जीवन को भी कुछ ऐसा ही मानने लगते हैं। वहीं अगर आपको किसी का घर बहुत गंदा या अव्यवस्थित लगे तो आप उसके और उसकी लाइफस्टाइल को कुछ उसी तरह जज करते हैं।

आज के इस लेख में आप जानेंगे वो टिप्स और ट्रिक्स जिससे अपने घर को आप न केवल सुंदर बना सकते हैं। बल्कि व्यवस्थित और लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाला लुक भी दे सकते हैं।

नियमित रूप से साफसफाई

स्वच्छता आपकी सेहत के लिए तो जरूरी है ही, ये आपके घर के लिए भी जरूरी है। क्योंकि घर की गंदगी से आप कई तरह की बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। साथ ही आपके घर में आने वाले लोगों को भी ये एक नेगेटिव वाइफ देने का काम करता है। आपका घर जितना साफ होता है, कहा जता है कि उनती ही सकारात्मकता आपके अंदर आती है। इसलिए नियमित रूप से अपने घर की साफ सफाई पर ध्यान दें।

पेंटडिजाइन को थीम बेस्ड रखना

अगर आप अपने घर को किसी खास थीम से स्टाइल नहीं कर रहे, तो आप पेंटिंग के लिए हमेशा लाइट शेड्स का इस्तेमाल करें। इससे कमरों में रोशनी और स्पेस ज्यादा दिखाई देती है। ये बिना किसी स्टाइल के भी आपके घर को एक सोबर लुक देता है। इसके उल्ट अगर आप अपने घर को कोई कलरफुल थीम दे रहे हैं, तो उसी के हिसाब से दीवार की पेंटिंग और आस पास की चीज़ें प्लान करें। कुछ भी खरीदने से पहले मिक्स मैच का हिसाब लगा लें।

फर्नीचर की सेटिंग

अपने घर का फर्नीचर हमेशा से स्पेस को ध्यान में रखें। अगर आपके पास कम स्पेस है तो उसी के हिसाब से एल शेप के सोफे लें। कुछ ऐसे फर्नीचर भी हैं मार्केट में जो कम जगह में बहुत बढ़िया फिट हो जाते हैं। कई जरूरत के हिसाब से बड़ेछोटे हो जाते हैं। तो कुछ आपके थीम और कलर को सूट करते हैं। इसलिए जब भी सोफा, डाइनिंग, बेड या कुछ और भी लें, तो एक बार पूरे घर की सेटिंग और उसके पेंट को जरूर ध्यान में रखें।

चीजों को व्यवस्थित रखना

आजकल ज्यादातर लोगों के पास घर को सेट करने का टाइम नहीं होता। ऐसे में वो सुबह जल्दी ऑफिस निकल जाते हैं और शाम को जब वापस लौटते हैं, तो उन्हें अपने घर से ही नेगेटिव फीलिंग आती है। अगर आपको भी अपने घर की सेटिंग में बहुत समय नहीं लगाना। तो बस आसान सा तरीका फॉलो कीजिए। जो सामान जहांं से लेते हैं, उसे वापस वहीं रख दीजिए। इससे आपका घर अपने आप सेट हो जाएगा। आपको बहुत मेहनत की भी जरूरत नहीं है।

अलमारी में लेबल कर सामान रखें

अक्सर लोगों की अलमारियां बहुत बिखरी होती हैं। और उसका एक बड़ा कारण है की हमें कई बार सोचे हुए कपड़े या रखी हुई चीज़े नहीं मिलती। जिसे ढूंढने के चक्कर में हम सब कुछ बिखेर देते हैं। अगर आप इस परेशानी से निजात पाना चाहते हैं, तो अपने अलमारी में अलगअलग चीज़ों के सेक्शन बना लीजिए और उन्हें लेबल कर लीजिए। जैसे एक जगह सारी कुर्तियां, एक जगह साड़ी, एक जगह कागज़ात और एक जगब मेकअप का सामान। और हां जो चीज़ जहां से लें, उसे वापस वहीं रख दें इससे आपकी अलमारी हमेशा व्यवस्थित रहेगी।

आप इसके अलावा अपनी मर्जी से कई तरीकों से अपने घर को सजासँवार सकती हैं। अपने किचन में डिब्बों को सही से रखना, फ्रिज और बाकी सामान की रेगुलर सफाई। इसके अलावा बेडशीट, पर्दे और पेंटिंग का चुनाव सब कुछ आपकी पसंद पर ही निर्भर करता है। बस याद रखिए आपका घर ऐसा होना चाहिए, जहां आकर आपको सुकून मिले, दूसरे देखें तो तारीफ करे और आपको हमेशा पॉजिटिव एनर्जी मिलती रहे।

Exit mobile version