International Daughters Day 2023 : इस खास दिन पर लड़कियां ऐसे हो सकती हैं तैयार!

इस साल देशविदेश में 24 सितंबर यानी रविवार को International Daughters Day सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन बेटियों के लिए खास है। ये उनके महत्व को दुनिया के सामने रखने का काम करता है। साथ ही उनके प्रति समाज में जागरूकता लाने की कोशिश भी इसके जरिए की जाती है। इस दिन को सभी तो नहीं लेकिन कई लोग खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। वैसे ग्लोबल लेवल पर तो कई कार्यक्रम थीम आयोजित होते ही है, आप अपने घर पर भी इसे खास अंदाज़ में सेलिब्रेट कर सकती हैं।

वैसे तो इन दिन पिता अपनी लाडली को खास ट्रीटमेंट देते हैं। कई लोग बाहर खाना खाने जाते हैं, तो कई घर पर ही अपनी बेटी के लिए कुछ खास बनाते हैं। गिफ्ट, पार्टीपिकनीक भी कई लोगों के सेलिब्रेशन का हिस्सा होती है। ऐसे में अगर आप अपने आप को और खास महसूस करवाना चाहती हैं, तो इन स्टाइल्स को कर सकती हैं कॉपी या रिक्रिएट

सिंपल कुर्ती विद स्कर्ट

कुर्ती हम सभी के पास होती है और हम बारबार उन्हें पहन भी लेते हैं। ऐसे में आप सोचेंगी कि इस खास दिन पर कुर्ती तो रोज़ वाली स्टाइलिंग ही हो जाएगी। फिर क्या पहना जाए। कई लोग सिर्फ कुर्ती में ही कंफर्टेबल भी होते हैं, तो ऐसे में उनके लिए कुर्ती के साथ ही जाना सही है। तो बस आप अपनी रोज़ वाली कुर्ती के साथ एक अच्छी स्कर्ट और आप चाहें तो कोई मिसमैच दुपट्टा कैरी कर लीलिए। आपकी ये कमाल की स्टाइल कंप्लीट हो जाएगी।

प्लेन साड़ी विद स्टाइलिश ब्लाउज़

अक्सर हमारी अलमारी में कई पुरानी हल्कीफुल्की दिखने वाली प्लेन साड़ियां तो पड़ी ही होती हैं। बस आप उसी में से कोई एक साड़ी उठा लें और उस पर कोई स्टाइलिश या रंगबिरंगा सा मिक्समैच ब्लाउस कैरी करें। इस साड़ी के पल्लू को आप अलगअलग तीरके या सिंपल लुक के साथ भी रख सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लगेगा। आप इसके साथ चाहें तो एक प्लेन बैल्ट भी कमर पर बांध सकती हैं। ये आपके लुक में और चार चांद लगा देगा।

प्लेन सलवार सूट विद हैवी दुपट्टा

फुलकारी या बनारसी दुपट्टा हम सभी को खूब भाता है। ये आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देने के साथ ही सोबर वाली फिलींग भी देता है। अगर आपको पास भी ऐसा कोई दुपट्टा हो तो आप उसे प्लेन सिंपल सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे आप अपनी कंफर्ट के हिसाब से खुला या प्लेटिंग करके सूट के साथ ओढ़िए। यकीन मानिए आप छा जाएंगी।

सिंपल शर्ट विद स्कर्ट

आपने बीते दिनों G-20 में अक्षता मूर्ती के लुक को तो देखा ही होगा। उन्होंने इंडिया में जब कदम रखा तो उनकी सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आप भी इस लुक को हुबहु या रिक्रिएट कर के पहन सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक सिंपल सी प्लेट स्रट लेनी है और उसके साथ स्कर्ट को स्टाइल करना है। बस एब आप चांहे तो इसके साथ कुछ एक्सेसरीज़ भी पहन लीजिए। आप आज के किसी भी पार्टी पिकनीक के लिए तैयार हैं।

कॉटन सूट और सिंपल दुपट्टा

आपने अक्सर हमारी बॉलीवुड हिरोइन्स को इस लुक में देखा होगा। आप भी इसे आसानी से कॉपी कर सकती हैं। आपके पास जो भी कॉटन का सूट हो उसके साथ एक सिंपल प्लेन दुपट्टे को कैरी कर आप तैयार हैं अपने खास दिन को सैलिब्रेट करने के लिए। ये लुक बहुत बढ़िया लगता है। बस ध्यान रखें कि सूट और दुपट्टे का कलर मिक्समैच हो या सेम कलर भी हो तो वो सूट की ग्रेस कम न करे।

लॉन्ग श्रग विद क्रॉप टॉप

आप सिंपल क्रॉप टॉप को एक अच्छे लॉन्ग श्रग के साथ भी कैरी कर एक परफेक्ट लुक अपना सकती हैं। ये देखने में बेहद सिंपल और सोबर लगता है। साथ ही कंफर्टेबल भी बहुत होता है। आपको इसके लिए बहुत सोचने या परेशान होने की भी जरूरत नहीं होता। ये कपड़ा आप कहीं भी कभी पहन कर आ जा सकती हैं।

नोट: वैसे बेटियां तो हमेशा ही खास लगती हैं, उनके अंदर ढेर सारा प्यार जो होता है। इसलिए यहां बताई किसी भी बात का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। मेकअह, स्टाइल, लुक ये सब आपकी पर्सनल चॉइस है, इसे आप अपनी मर्जी से कैरी कर सकती हैं या छोड़ सकती हैं। आप बस खुद पर विश्वास रखें। यही आपकी असली सुंदरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *