कहानी शाहीन मलिक की, जिन्होंने सवारी सैकड़ों एसिड अटैक सर्वाइवर्स की जिंदगी

उर्दू शब्द शाहीं का मतलब पंछी होता है और पंछी का काम ही उड़ना हैकुछ ऐसी ही उड़ान हमारी शाहीन मलिक की भी हैजिनके पंखों को कई बार काटने की कोशिश की गईलेकिन हर बार उन्होंने अपनी हिम्मत और हौसले से पहले से भी ऊंची उड़ान भरी। शाहीन एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैंजो आज अपने जैसे सैंकड़ों सर्वाइवर्स की जिंदगी बदल रही हैं। शाहीन ने जिंदगी में कभी हार न मानने की कसम खाई हैउनका ये जज़्बा सैकड़ों जिंदगी से निराश लोगों के लिए प्रेरणा है।

शाहीन बताती हैं कि उन्हें बचपन से कुछ अलग करना थावो भीड़ से अलग सोचती थीं। जब लोग महिलाओं के लिए गलत बोलते थे या कुछ गलत करते थेतो उन्हें ये बर्दास्त नहीं होता था। वो हमेशा से इन लोगों के लिए कुछ करना चाहती थींकुछ ऐसा जिससे लोग उन्हें याद रखें। शाहीन ने एक छोटी सी उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया और इसकी वजह थीउनके घरवालों की रूढ़िवादी सोचजो लड़कियों पर कई तरह की पाबंदियां लगाती थी। शाहीन को पिंजरे की कैद मंजूर नहीं थी और इसलिए उन्होंने बाहर के खुले चुनौती भरे आसमान को चुना।

 

शाहीन को पिंजरा पसंद नहीं

घर से निकल कर शाहीन ने एमबीए में एडमिशन लिया और अपने खर्चों को मैनेज करने के लिए नौकरी भी शुरू की। बस यही वो समय थे जब उनकी बोल्डनेस और उनके काम की तारीफ ने उनके साथ काम कर रहे कुछ लोगों को उनका दुश्मन बना दिया। ये दुश्मनी शाहीन को बहुत भारी पड़ी और उन पर साल 2009 में एसिड अटैक हुआ। उनसे उनकी पहचानउनका चेहरा सब छीन गया। शाहीन एक बार फिर अपने मांबाप के घर पहुंचीलेकिन इस बार वो पहले की तरह सशक्त नहीं थीं। उनकी हिम्मत टूट चुकी थीउनके सपने मर चुके थे। उन्हें अपने चेहरे से घीन आ रही थी और वो इस कश्मकश में तीन साल अपने ही घर के कमरे में कैद रहीं।

शाहीन ने समाज के लोगों से ताने भी सुनेउन्हें कई बार लोगों ने उन पर हुए एसिड अटैक के लिए जिम्मेदार ठहरायालेकिन शाहीन तब सब कुछ चुप चाप सुनती रहीं। एक समय वो भी आया जब शाहीन इतना परेशान हो गईं कि उन्होंने आत्महत्या तक करने की सोच ली। लेकिन यहां किस्मत को कुछ और मंजूर था और वो बच गईं। बसफिर क्या थाएक बार फिर शाहीन ने अपने संघर्षों में रास्ते तलाशने की कोशिश की और सूरमा बन कर निकलीं। उन्होंने अपनी कमज़ोरी को ही अपनी ताकत बना लिया। एसिड अटैक के शिकार लोगों की मदद की और खुद की खुशी इसमें तलाश ली।

अपने साथ ही दूसरों के इंसाफ की भी लड़ाई लड़ रही हैं शाहीन

शाहीन कहती हैं कि अल्लामा इक़बाल की पंक्तियां तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरातिरे सामने आसमाँ और भी हैं” उन्हीं के लिए बनी हैं और उन्होंने न सिर्फ इसे पढ़ा हैबल्कि अपने जीवन में उतारने के साथ ही दूसरों को भी मोटिवेट किया है। शाहीन आज हज़ारों लाखों लोगों के लिए अंधेरे में चमकने वाले किसी जुगनू से कम नहीं हैं। शाहीन का केस अभी भी अदालत में हैबावजूद इसके वो दूसरों के मुकदमों में उनकी मदद करती हैंदूसरे लोगों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हैं। उन्हें कानून के साथ मेडिकल और बाकी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं।

शाहीन की अब तक 25 सर्जरी हो चुकी हैऔर वो कहती हैं कि उन्हें अपनी आंखों के लिए आजीवन दवाइयां खानी है। ये दवाइयां और सर्जरी किसी भी एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द है। क्योंकि ये जितनी महंगी होती हैंउतना ही दर्द भी देती हैं। एक समय वो भी था जब शाहीन न चल पाती थीन खाना खा पाती थी। उन्हें सूइयों से नफरत हो गई थी। लेकिन वो कहती हैं कि अब यही उनके जीवन की सच्चाई हैजिसे उन्होंने खुद भी स्वीकार लिया हैऔर बाकि लोगों को भी स्वीकारने की सलाह देती हैं।

शाहीन समाज के लोगों से कहना चाहती हैंकि वो एसिड अटैक सर्वाइवर्स को भी अपने जैसा समझेंउन्हें अलगथलग न करें क्योंकि उनका ये बर्ताव उन लोगों को और पीड़ा देता है। एसिड अटैक किसी का आत्मविश्वास तो तोडता ही है ये समाज का रवैया उसको रोज़ टूटने पर मजबूर कर देता है। हमारे कानून भी एसिड अटैक को लेकर गंभीर हैंलेकिन बाकि कानूनों की तरह इन्हें भी सालों लग जाते हैं इंसाफ पाने में। जिसकी कीमत भी इन सर्वाइर्स को ही चुकानी पड़ती है। ऐसे में हमें ही इनका सहारा बनना हैइनकी हिम्मत बढ़ाना हैजिससे इनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर लौट सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *