Viral Nari

प्यार हो तो अंबानी परिवार के अनंत-राधिका जैसा, जानिए इनकी लव स्टोरी

बिजनेज़ टायकून मुकेश अंबानी को भला कौन नहीं जानता। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में उनके नाम का डंका बजता है। ऐसे में लोगों को इनके घर की हर छोटीबड़ी गॉसिप में बड़ी दिलचस्पी रहती है। वैसे मुकेश और नीता अंबानी की जोड़ी जितनी खास है उतनी ही उनके बड़े बेटे आकाश और श्लोका की जोड़ी फेमस है। लेकिन अब इनके बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन थोड़ी लाइम लाइट से दूर इनके छोटे बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की लव स्टोरी इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे।

वैसे आपको बता दें कि सिर्फ सिनेमा और गानों में ही बचपन का प्यार नहीं चलता असल जिंदगी में भी ये चमत्कार होता है। कुछ ऐसा ही है अनंत और राधिका का रिश्ता। दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। शुरुआत में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार बन गई। और ऐसा हो भी क्यों न दोनों की जोड़ी है ही इतनी खास।

अनंत जहां मुकेश अंबानी के बेटे हैं, वहीं राधिका भी मशहूर बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। दोनों एक ही सोशल सर्कल से आते हैं और दोनों का परिवार भी बड़े लंबे समय से एक दूसरे को जानता है। शायद यही वजह थी कि ये रिश्ता बन तो बहुत पहले ही गया था, अब बस इस पर शादी की मोहर लगनी बाकी है।

काफी समय तक एक दूसरे को किया डेट

वैसे खबरों की मानें तो, ये भी कहा जाता है कि दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया और बाद एक दूसरे को पार्टनर के रूप में चुना। साल 2018 में दोनों की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। जिसमें ये क्यूट कपल अपने प्यार का खुलकर इज़हार करता दिखाई दिया। हालांकि दोनों ने सगाई से पहले तक रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान नहीं दिया था।

अब आपको इनका शानदार रोका जो पिछले साल 29 दिसंबर को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था, वो तो याद ही होगी। अंबानी परिवार ने इसे कितने धूमधाम से मनाया था। इस सगाई कार्यक्रम में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ शामिल हुए थे। इस मौके पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे नीता अंबानी ने लीड किया था।

फेमस डांसर हैं नीता की होने वाली बहू

अब आपको ये भी बता दें कि राधिका नीता अंबानी के दिल के बेहद करीब हैं और इसकी वजह उनका डांस है। अब आप सभी ये तो जानते ही हैं, नीता अंबानी खुद कितनी बड़ी डांसर हैं, तो अब उनके जैसी काबिल डांसर उन्हें बहु के रूप में मिल जाए तो फिर बात ही क्या है। नीता खुद राधिका के की डांस इवेंट को पर्सनली और परिवार के साथ मिलकर देखने जाती हैं। वैसे डांसर होने के साथ ही राधिका मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर में निदेशक के रूप में भी काम कर रही हैं। वैसे राधिका मर्चेंट को मिलेनियम इन्फ्लुएंसरके तौर पर भी जाना जाता है। सभी को उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी पसंद आता है। वो किसी भी महफिल में कितने भी सितारों के बीच क्यों न हों सबका दिल जीत ही लेती हैं।

अब अनंत और राधिका की सगाई तो हो चुकी है, बस इंतज़ार इनके ग्रैंड वैडिंग का है। वैसे अंबानी परिवार की तरफ से शादी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबरों की मानें तो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। जाहिर है ये शादी सभी के लिए बेहद खास होगी और इसलिए सभी को इसका बेसब्री से इंतज़ार है।

Exit mobile version