अनुपमा में इस वक्त एक मज़ेदार ट्रैक चल रहा है। जहां एक ओर अनुपमा–अनुज पांच सालों बाद मिल रहे हैं, तो वहीं पाखी डिंपी बॉयफ्रेंड पर डोरे डालती नज़र आ रही है। स्टार प्लस के इस सुपरहिट सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में आपको कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे।
अनुपमा अनुज से मिलने के बाद एक बाद फिर अपने अतीत में खो गई है। खूब रो रही है और खुद को समझाने में लगी है कि उसका अब कोई नहीं है, उसे इस दुनिया में अकेले रहना है, अपने आप को सबसे आगे रखना है। हालांकि अनुपमा चाह कर भी अनुज को भूल नहीं सकती, ये तो आप सब भी जानते ही हैं।
सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा यशदीप से काम मांगती है। क्योंकि उसका कहना है कि वो काम करेगी तो अपने दुख दर्द भूल जाएगी। फिर वो अपने पीछे एक पूरी दुनिया छोड़ कर आई है, जिसमें वो लौटकर नहीं जाना चाहती। यशदीप उसे कुछ लोगों का खाना बनाने को बोल तो देता है, लेकिन बीजी और वो दोनों ही अनु की हालत देखकर परेशान हो जाते हैं।
पाखी डिंपी के दोस्त के और आएगी करीब
इधर श्रुति जोशी बेन से मुलाकात के बारे में अनुज से पूछती है, जिसका उसके पास कोई जवाब नहीं होता। और श्रुति को लगता है कि वो जोशी बेन से मिला ही नहीं है, इसलिए वो जोशी बेन यानी अनुपमा को फोन लगा देती है। तभी आध्या के आने की आहट आती है और श्रुति अनुज को फोन पकड़ा कर आद्या को देखने चली जाती है।
इधर, पाखी डिंपी के दोस्त के करीब जाती हुई दिखाई देती है। उससे जबरदस्ती चिपकने की कोशिश करती है, जिसे डिंपी देख लेती है। और उसे जाहिर है अच्छा नहीं लगता। वहीं डिंपी का दोस्त कुणाल भी पाखी के इस बर्ताव से असहज दिखाई देता है। आने वाले दिनों में इस एंगल को भी मजेदार दिखाने की कोशिश में मेकर्स लग गए हैं।
वनराज अनुपमा का अब नाम तक नहीं सुनना चाहता
शाह हाउस में काव्या, डिंपी और पाखी की जिंदगी अलग–अलग इमोशनल दौर से गुजर रही है, तो वहीं वनराज अनुपमा का अब नाम तक नहीं सुनना चाहता। लेकिन बापूजी अनुपमा को आज भी अपनी बेटी ही मानते हैं और बा और वनराज को ये सच भी बनाते हैं कि उन्होंने ही देविका से अनु को बाहर भेजने की बात कही थी। जिसके चलते अब वो अमेरिका में है। ये सुनकर बा और वनराज को काफी बड़ा झटका लगता है।
आने वाले ट्रैक में आपको देखने को मिलेगा कि अनुपमा का बेटा तोषु अनु के पांच साल को लेकर सवाल पूछता है। वहीं वो अनुज की बातें भी अनुपमा से पूछता है, तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर अनुपमा का नाम सुनकर आद्या ओवर रिएक्ट करने लगती है। वहीं अनुज को लगता है कि वो अब सारा प्रेशर अकेले नहीं हैंडल कर पाएगा और इसलिए उसे सब कुछ श्रुति को बताना ही होगा।
अब अनुपमा टीआरपी की टॉप रेटिंग में शामिल है, तो भई मेकर्स भी अलग–अलग एंगल्स को एक्सप्लोर कर रहे हैं, जिसे दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार और आंसू भी मिल रहा है। तो इतना तो तय है कि आने वाले ट्रैक्स में सीरियल की कहानी और मजेदार होने वाली है।