Anupamaa: अनुपमा फिर बन सकती है शाह हाउस की मालकिन, अनुज से होगा रिश्ता खत्म?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों ढेरों ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। एक ओर अनुपमा अपने अमेरिका के सफर में अपने बिछड़े हुए अपनों से सालों बाद मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर उसे एक के बाद एक कई झटके भी मिल रहे हैं। अनुपमा का दिल हर बार की तरह इस बार भी खूब रो रहा है, जो दर्शकों के आंखों में भी आंसू तो ला ही देता है।

शो के ताजा एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज अब फाइनली मिल चुके हैं और दोनों के मन में कई सवालों के साथ ही बहुत सारा दर्द भी छिपा है। एक बार फिर दोनों मिल के भी अपने दुखदर्द, शिकवाशिकायतों को एकदूसरे के साथ साझा नहीं कर सके हैं। तो वहीं अनुज की छोटी अनु यानी आध्या को इस बात की भनक लग चुकी है और अब उसने अनुज को अनुपमा से दूर रहने के लिए अपना अगला दांव भी चल दिया है।

अनुपमा में सुकीर्ति कांडपाल का किरदार श्रुति के तौर पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन वो अभी भी अनुज और अनुपमा यानी जोशी बेन के पास्ट से अंजान है। इधर, अनुपमा भी अनुज से मिलकर पूरी तरह टूट चुकी है और भगवान से दोबारा न मिलने की प्रार्थना भी करती है। क्योंकि अब दोनों के रास्ते अलग हैं और अनुपमा अपना अपमान भी अब तक नहीं भूली है। अनुपमा का इस वक्त हाल जरूर बेहाल है लेकिन आप जानते ही हैं, अनुपमा हर बार गिर कर उठने में माहिर है।

जैसा कि आपने पिछले एपिसोड्स में देखा ही होगा कि अनुपमा अपने बेटे तोशु और बहु किंजल से अमेरिका में मिल चुकी है। एक ओर जहां उसे किंजल से मिलकर खुशी होती है, तो वहीं तोशु का शराबी अवतार उसे उतना ही दुखी भी करता है। खैर आने वाले एपिसोड्स में आपको और ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। ऐसे में कुछ और नए किरदारों की एंट्री भी संभव है। जो सीरियल को और आगे बढ़ाएंगे। फिलहाल शाह हाउस में भी हाई वोल्टेज ड्रामा चालू है।

शाह हाउस में आप देखेंगे कि बापूजी अनुपमा को अपनी जायदाद में हिस्सा देंगे, जो वनराज को खासा नाराज कर देगा। लेकिन बापूजी के जवाब वनराज की बोलती बंद कर देंगे, क्योंकि वनराज ने भी पाखी को घर में हिस्सा देने के लिए हामी भरी थी और पाखी का बिजनेस भी वनराज ही चला रहा है। यहां बा की नाराजगी भी देखने को मिलेगी। वहीं पाखी घर में डिंपल और काव्या के साथ भी झगड़ा करेगी, जो उसकी एक तरह से हॉबी ही है। इन सब के बीच बच्चों का टकराव भी है, जिसमें काव्या की बेटी माही, डिंपल का बेटा वंश और पाखी की बेटी ईशानी का झगड़ा आपको देखने को मिल सकता है।

कुल मिलाकर देखें, तो ये सीरियल आपका मनेरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला। और शायद यही कारण है कि ये इतने सालों से टॉप पर बना हुआ है। अनुजअनुपमा के फैंस के लिए इनका मिलना अच्छी खबर है, लेकिन क्या ये फिर एक साथ दोबारा आ पायेंगे, ये एक बड़ा सवाल है। जिसका जवाब तो सिर्फ मेकर्स ही बता सकते हैं, जो आपको आने वाले एपिसोड्स में देखने को भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *