नई दिल्ली: स्टार प्लस (Star Plus) के पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) की दिवानगी दर्शकों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रही और यही कारण है कि मेकर्स इसमें एक से एक ट्विस्ट लाते जा रहे हैं. पहले डींपी की शादी, फिर अनुज-अनुपमा की अमेरिका से भारत वापसी और अब आध्या और परि के बीच ड्रामा.
इन सब से एक बात तो साफ है कि सीरियल के ऑनगोइंग ट्रैक के हिसाब से जल्द ही अनुज और अनुपमा एक दूजे के साथ नज़र आएंगे. दोनों के बीच जिस तरह से प्यार का एहसास दोबारा मजबूत हो रहा है. आने वाले समय में इन दोनों में आपको जल्द ही रोमांस भी देखने को मिलेगा.
काहानी में फिलहाल डींपी की शादी का ट्रैक चल रहा है और इसी ट्रैक में अनुज और अनुपमा अपनी शादी की यादें भी ताज़ा करेंगे. घर में वैसे ही खुशियों का माहौल है और अनुज का प्यार भी अनुपमा के लिए दोबारा हिचकोले खा ही रहा है. ऐसे में मेकर्स जल्द सीरियल में दोनों को मिलवा सकते हैं.
अब अपनी अनुपमा तो पहले से ही अनुज के प्यार में पागल है. बस इस बात से अभी इनकार कर रही है, क्योंकि वो श्रुति और अनुज के बीच नहीं आना चाहती. खासकर आध्या की नाराजगी झेलकर. लेकिन अनुज तो बीना किसी की परवाह किए अब सबकुछ छोड़ के अपनी अनु को दोबारा पाना चाहता है. बस अनुपमा के ग्रीन सिग्नल का इंतज़ार कर रहा है.
कहानी में एक ट्विस्ट बा यानी वनराज की मां को लेकर भी आ सकता है. वनराज की मां, जो फिलहाल अनुपमा को नापसंद कर रही हैं, जल्द ही वो अनुपमा पर प्यार लुटा सकती हैं. अब अनुपमा और उनका रिश्ता रहा ही नोक-झोंक वाला. तो इसमें जल्द ही प्यार का तड़का देखने को मिल सकता है.