नई दिल्ली: ओटीटी का मोस्ट अवेटिंग शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 3) अब कुछ ही दिनों में अपने दर्शकों को फिर से एंटरटेन करने को तैयार है. इस बार इस शो का रंग-रूप, क्लेवर-अंदाज सब कुछ बदलने वाला है. ये हम नहीं खुद बिग बॉस (Bigg Boss) के घर की खबर कह रही है.
इस शो को इस बार सलमान खान (Salman Khan) की जगह अनिल कपूर (Anil Kapoor) होस्ट करते नज़र आएंगे. अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो में साफ कर दिया है कि वो अब उनकी बारी है. गेम वही रहेगा लेकिन रूल नए होंगे. इस बार थोड़ा लॉजिक और थोड़ा मैजिक होगा. यानी बिग बॉस में इस बार आपको कुछ नया देखने को मिलने वाला है.
इस शो का प्रोमो आ गया है. जिसमें अनिल कपूर कहते नज़र आ रहे हैं, ‘सबने मुझसे पूछा अब क्या ही बाकी है एके, मैंने पूछा क्या- क्या बाकी है एके। भाल- बुरा, खरा- खोटा, पानी- आग, गाली- ताली, सब देखा, सब सुना… अब मेरी बारी है। रूल नया, लेकिन गेम वही… वे लड़ेंगे, भिड़ेंगे, चिढ़ेंगे, डटे रहेंगे, पता नहीं… थोड़ा लॉजिक और थोड़ा मैजिक होगा। कुर्सी मंगा रे। बहुत हो गया रे झक्कास, करते हैं ना कुछ खास। अब सब कुछ बदलेगा।’
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 कुछ दिनों बाद 21 जून को रात 9 बजे से शुरू हो रहा है. जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए दर्शक इसे 24 घंटे देख सकते हैं. अब इस शो में क्या खास होगा, इस बात से पर्दा, तो प्रीमियर की दिन ही उठेगा. लेकिन तब तक अनिल कपूर ने दर्शकों के बीच इसका रोमांच जरूर बढ़ा दिया.
शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है. लेकिन कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं, जो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका गेरा, डॉली चाय वाला, हर्षद चोपड़ा, शीजान खान, भव्या गांधी, शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे नजर आ सकते हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई.
मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता थाम वहीं, एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने थे. जो इस शो के बाद काफी सुर्खियों में रहे.