दिशा परमार को अपनी सास से मिला खास तोहफ़ा, राहुल वैद्य ने शेयर की क्यूट वीडियो

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) टेलीविजन के मोस्ट लविंग कपल हैं। दिशा हाल ही में मां बनी हैं, जिसके बाद उनके घर खुशियों का तांता लग गया है। फैंस तो ढेर सारी बधाइयां दे ही रहे हैं। लेकिन अब दिशा का उनके ससुराल में भी ग्रांड वैलकम हुआ है। राहुल वैद्य की मां यानी दिशा की सास ने इस मौके पर उन्हें एक खास तोहफ़ा भी दिया है। जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

दिशा हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस आई हैं। जहां उनके घरवालों ने मम्मा और बेटी का शानदार स्वागत किया। इस वेलकम के दौरान ही राहुल की मां गीता वैद्य ने अपनी बहु को एक गोल्ड का नेकलेस भी गिफ्ट किया, जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही है। नेकलेस के साथ मैचिंग गोल्ज झुमके भी हैं, जो किसी भी लुक को कंप्लीट कर चार चांद लगाने का काम करेंगे। इस दौरान दोनों सासबहु में प्यार भी खूब देखने को मिला।

रविवार, 24 सितंबर को राहुल ने अपने इंस्टा हैंडल से एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें दिशा परमार और उनकी बेटी के ग्रांड वेलकम की झलक देखने को मिलीष इस वीडियो में उनके घर पर हुए भव्य स्वागत की झलकियां दिखाई गईं। पूरे घर को रंगबिरंगे गुब्बारों और टेडीबीयर्स से सजाया गया था। बहु दिशा के वेलकम की सारी तैयारी उनके ससुराल वालों की ओर से की गई थी। इसी वीडियो में दिशा और उनकी सास का बेशुमार प्यार भी देखने को मिला था।

बता दें कि शादी के लगभग दो साल बाद 20 सितंबर को दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ है। जिसे लेकर ये क्यूट कपल बेहज एक्साइटेड है। अपनी इंस्टा वीडियो में राहुल वैद्य ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “23 सितंबर 2023 हमारी जिंदगी में सबसे खास दिन है। पत्नी और बेटी के घर आने से ज्यादा अच्छी चीज मैं अपने बर्थडे पर नहीं मांग सकता। इस साल गणेश चतुर्थी पर हमारे घर लक्ष्मी जी आई हैं। दादी दादी और बुआ ने घर में आरती करके स्वागत किया है।

इससे पहले घर आई लक्ष्मी के लिए बुआ का प्यार भी देखने को मिला था। बुआ के साथ दिशा के बेटी की फोटो जमकर वायरल हो रही थी। हालांकि इसमें बेटी का चेहरा नहीं दिखाया गया था, लेकिन उसकी एक झलक जरूर फैंस के सामने आ गई।

मालूम हो कि दिशा परमार और राहुल वैद्य दोनों टेलीविजन का जाना माना नाम हैं। दिशा हाल ही में बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3 में नकुल मेहता के साथ नज़र आईं थीं। इससे पहले वो इसी शो के दूसरे सीजन का भी हिस्सा थीं। नकुल मेहता और दिशा परमार पहले भी स्टार प्लस के सीरियल प्यार का दर्द है, मीठामीठा, प्याराप्यारा में काम कर चुके हैं। इनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। इसी सीरियल से दिशा ने करीब 10 साल पहले अपना डेब्यू किया था।

राहुल की बात करें तो पेशे से एक सिंगर हैं और उनको सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी Bigg Boss के घर में आने के बाद मिली। यहीं उन्होंने दिशा को प्रपोज किया और फिर उनके प्यार की ये एक कहानी आगे बढ़ी। फिलहाल कपल अपनी प्यारी बेटी के साथ अपनी खुशियां सेलिब्रेट कर रहा है। फैंस को भी इस मोमेंट का लंबे समय से इंतज़ार था। दिशा की प्रेगनेंसी के दौरान हर स्टाइल और खबर काफी सुर्खियों में रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *