दिशा परमार बनी मां, राहुल वैद्य ने शेयर की बेटी की गुड न्यूज़

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद पापा बने सिंगर और Bigg Boss contestant रहे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने दी। इसे लेकर राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है।

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने एक कॉमन इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हमें बेबी गर्ल का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मम्मी और बेटी दोनों हेल्दी हैं और बिल्कुल ठीक हैं। हम खुश हैं। प्लीज बच्चे को आशीर्वाद दें।

बता दें कि राहुल वैद्य ने दिशा परमार के साथ साल 2021 में सात फेरे लिए थे और 18 मई 2023 को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने नाम हैं। राहुल वैद्य ने अपना करियर की शुरुआत टीवी के सबसे हिट सिंगिंग शो इंडियन आइडलसे की थी। इसके बाद वह बिग बॉस 14, खतराखतरा जैसे कई हिट शो में नजर आएं। नेशनल टीवी पर ही राहुल ने दिशा को प्रपोज किया था और दिशा ने बिग बॉस के घर में ही राहुल को हां कहा था।

लव स्टोरी भी फेरी टेल जैसी

वैसे दिशा और राहुल की लव स्टोरी भी किसी फेरी टेल से कम नहीं है। खबरों की मानें तो इनकी लव स्टोरी एक कमेंट से शुरू हुई थी, जहां दिशा ने राहुल की आवाज सुनी थी, जो उन्हें बेहद पसंद आई थी। इस पर उन्होंने लव कमेंट किया था। बस फिर क्या दोनों की की बातें बढ़ी औऱ दोनों की मुलाकात एक सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुई। बस यहां से मुलाकातों का दौर आगे बढ़ा और आशिकी परवान चढ़ने लगी। और आज दोनों पतिपत्नी हैं।

दिशा जहां हाल ही में सीरियल बड़े अच्छे लगते 3 हैं में नज़र आईं थी। जहां दर्शकों से उन्हें ढेर सारा प्यार मिला था। इससे पहले भी दिशा इस सीरियल के दूसरे पार्ट में नज़र आईं थी। उन्होंने शो के लीड एक्टर नकुल मेहता के साथ स्टार प्लस के सीरियल प्यार का दर्द है मीठामीठा में भी काम किया था। दिशा एक फैशन आइकन भी हैं, उनके स्टाइल को अक्सर उनके फैंस कॉपी करते नज़र आते हैं।

अब जब इस क्यूट कपल ने गुड न्यूज दे दी है, तो इनके फैंस में खुशी की लहर है। लोग बधाइयां दे रहे हैं। राहुल और दिशा के लिए तो ये पल खास है ही उनके फैंस भी इसे जमकर सैलिब्रेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *