कलर्स के पॉपुलर शो मन्नत: हर खुशी पाने की में आने वाला है एक बड़ा ट्वीस्ट. जहांं शो के ऑनगोइंग ट्रैक में आपको विक्रांत और मल्ला की शादी की रस्में दिखाई जा रही हैं, वहीं आने वाले एपीसोड्स में ये शादी टूट जाएगी. जैसा कि ये तो सभी जानते हैं कि ये शादी एक नकली शादी है, जिसका जाल मल्ला ने बुना है. लेकिन अब ये सच्चाई जल्द ही विक्रांत के सामने भी आ जाएगी.
कॉकटेल पार्टी के दिन मन्नत के सामने विक्रांंत अपने दिल की बात कहने वाला है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मन्नत के ख्यालों में ही विक्रांत खोया हुआ है और उसके साथ ही बेहोशी की हालत में डांस भी करता है. मन्नत खुद को बार-बार रोकने की कोशिश करती है, लेकिन विक्रांत कहां मानने वाला है. वो यहीं बड़बड़ाते हुए अपने दिल की बात भी मन्नत को बता देता है.
ऐश्वर्या सेर, तो मन्नत सवा सेर
उधर, ऐश्वर्या राय सिंह मन्नत को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश कर रही होती है, कि इसी बीच मन्नत अपने अगले प्लान को अंजाम देती है. ऐश्यवर्या मन्नत के कमरे में आती है और देखती है कि मन्नत तो सो रही है, लेकिन उसे क्या पता मन्नत उसे फंसाने का पूरा प्लॉन बना चुकी है. और हां, कमरे में मन्नत अकेले नहीं होती, विक्रांत भी उसके साथ ही होता है, जिसे मन्नत कपड़ों के ढ़ेर से छुपा देती है.
आप देखेंगे कि जैसे ही विक्रांत बेहोशी से उठेगा, उसके मन में हज़ारों सवाल होंगे. उधर, मल्ला खुद नशे की हालत में बेहोश पड़ी है, उसे किसी की कोई सुध-बुध नहीं होती. ऐश्वर्या उसकी मां उसे इस बात के लिए सुनाएगी भी बहुत. लेकिन वो कहते हैं, न जब चिड़िया चुग गई खेत, फिर पाछे पछताए क्या होवत है. तो बस जब तक मल्ला अपने नशे से बाहर आएगी, उसकी खुशियों पर भी ग्रहण लग चुका होगा.
आने वाले ट्रैक में आपको विक्रांत और मन्नत के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. इससे जहां विक्रांत की मां नीतू को अपनी सच्चाई सामने आने का खतरा होगा, वहीं विक्रांत के पिता रौनी जी बेहद खुश नजर आएंगे.