रूपाली गांगुली : संजीवनी की सिमरन और अनुपमा की अनु में कितना अंतर है?

Rupali Ganguly

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज टेलीविजन इंडस्ट्री का जानामाना नाम हैं। उनका शो अनुपमा (Anupamaa) पिछले कई सालों से टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। हालांकि रूपाली गांगुली को शुरुआती पहचान स्टार प्लस पर 2003 में टेलीकास्ट हुए शो संजीवनी: ए मेडिकल बून से मिली थी। इस सीरियल में रूपाली ने डॉक्टर सिमरन चोपड़ा का नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने पहले से शो का हिस्सा रहीं शिल्पा कदम को रिप्लेस किया था।

रूपाली को इस शो में दमदार रोल के लिए इंडियन टेली अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इन नेगेटिव रोल के लिए नामांकित भी किया गया था। रूपाली गांगुली इस शो में अपने बचपन के दोस्त डॉक्टर राहुल मेहरा जो कि उनके साथ ही संजीवनी में इंटर्नशिप कर रहे होते हैं, उनसे दिल लगा बैठती हैं। ये दोस्ती प्यार में तो बादल जाती है, लेकिन महज एक तरफा होती है। यानी कि सिमरन तो राहुल को चाहती है, लेकिन राहुल सिमरन नहीं, किसी और को चाहता है।

rupali ganguly

सिमरन नेगेटिव रोल था

अब ये किसी और को चाहना ही सिमरन के पॉजीटिव रोल को नेगेटिव में बदल देता है, क्योंकि राहुल जिसे चाहता है वो कोई और नहीं उनके साथ ही इंटर्नशिप कर रही डॉक्टर जूही सिंह होती हैं। शुरुआत में सिमरन और जूही की अच्छीखासी दोस्ती होती है, लेकिन बाद में ये प्यार का ट्राएंगल कई रिश्ते एक साथ उलझा देता है।

सिमरन राहुल को पाने और अपना बनाने के लिए कई चाले चलती है। अपना प्रोफेशन, अपना फ्यूचर और यहां तक की राहुल को भी खतरे में डालेन से नहीं हिचकिचाती। वो चाहती है कि राहुल कैसे भी करके उसका हो जाए। हालांकि इस शो में जूही सिंह यानी गुरदीप कोहली का शानदार किरदार और अभिनय था, और उस वजह से वो उस समय लोगों के दिल पर राज किया करती थीं। लेकिन सिमरन या कहें रूपाली ने अपने रोल को इस संजीदगी से निभाया कि लोग उन्हें बिल्कुल नज़रआंदाज नहीं कर सके और नेगेटिव रोल में भी उन्हें प्रशंसा मिली।

anupamaa

अनुपमा सशक्त महिला का किरदार है

अब लगभग इस शो के 15 साल बाद रूपाली का अनुपमा शो आया, जिसने उन्हें को टीवी क्वीन बना दिया। यहां वो लीड रोल में होने के साथ ही एक सकारात्मक और सशक्त महिला का किरदार निभा रही हैं। जो अपनी सूझबूझ सेे अपना घर संभालने के साथ ही अपने लिए पैसे कमाने की भी ताकत रखती है। वो जिंदगी में कई बोल्ड फैसले लेती है। जैसे, धोखे के बाद पति को छोड़ना, दूसरी शादी करना और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना उनके किरदार का हिस्सा है।

अनुपमा इस सीरियल से कई अवार्ड्स पहले ही बटोर चुकी हैं। प्यार तो उन्हें बेशुमार मिल ही रहा है, स्थ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हो गई है। रूपाली सिमरन के किरदार में जहां प्यार को पाने की जिद में कुछ भी कर गुजरने को तैयार थीं, वहीं अनुपमा में वो अपने प्यार अनुज के लिए सबकुछ लुटाने और खुद भी लुटने को तैयार हैं। सिमरन का किरदार जहां लेने का नाम था। वहीं अनुपमा सबको देने का नाम है। सिमरन बड़े बाप की जिद्दी बेटी थी, तो वहीं अनुपमा मध्यम परिवार की बहुत ही सुलझी हुई शांत सहज स्वभाव की है।

वैसे इन दोनों सीरियल्स के बीच में भी रूपाली ने कई शोज में काम किया। उन्हें साराभाई वर्सेस साराभाई से असली पहचान मोनिशा के रूप में मिली। लोगों ने उनके इस किरदार को खूब सराहा। इसके अलावा भी रूपाली ने परवरिश, बिदाई, यस बॉस जैसे कई सीरियल्स में काम किया लेकिन अनुपमा उनके करियर का पिक कहा जा सकता है। जहां लोगों ने असली रूपाली को देखा और जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *