सीरियल ‘मन्नत’ में विंक्रात करेगा मल्लिका को प्रपोज, लेकिन मन्नत को मिलेगा एक सरप्राइज

सीरियल मन्नत का आगे आने वाला एपिसोड बेहद रोमांचक होने वाला है. जैसा कि प्रोमो से सबको पता ही चल गया है कि मन्नत को छोड़कर विक्रांत मल्ला को प्रपोज करने वाला है. लेकिन ये कहानी असली नहीं बल्कि बनावटी है. यानी प्रपोज जरूर विक्रांत मल्ला को करेगा लेकिन उसकी बातें मन्नत के लिए हैं. ये प्लान है मन्नत के दिल की बात जानने का, जिसे खुद रचा है मल्ला ने, जिससे वो और विक्रांत करीब आ जाएं.

विक्रांत मन्नत से भी अपने दिल की बात कहेगा

लेकिन ट्विस्ट अभी और भी है. एक ओर विक्रांत सबके सामने मल्ला को प्रपोज करेगा, तो वहीं दूसरी ओर वो मन्नत से भी अपने दिल की बात कहेगा, क्योंकि वो कहते हैं ना, जब कोई प्यार में होता है, तो उसे अपने प्रेमी के आंसू बर्दास्त नहीं होते… तो बस हमारे विक्रांत साहब का भी यही हाल है. वो मन्नत से इतना प्यार जो करते हैं. फिर चाहें दोनों के बीच दूरियां ही क्यों न हो.

तो आगे आने वाले एपिसोड्स में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे विक्रांत मन्नत का दिल तो दुखाएंगे, लेकिन बाद में उनसे अपने प्यार का इज़हार भी करेंगे. अब पूरी इनकी लव स्टोरी मन्नत के जवाब पर टिकी होगी, जो एक बार विक्रांत के हाथों अपने भरोसे को टूटता हुआ देख चुकी हैं, अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो दोबारा उन पर वही भरोसा कर पाएंगी.

नीतू का नाटक पड़ेगा उल्टा

Mannat Har khushi paane ki | Sneak Peek - YouTube

इधर, नीतू और रौनी के बीच भी एक अजीब दूरियां देखने को मिलने वाली हैं. जहां रौनी को नीतू पर शक हो रहा है, विक्रांंत को लेकर. वहीं नीतू बस एश्वर्या की चाल में उलझती जा रही है. एश्वर्या अपनी बेटी मल्ला को विक्रांत के करीब देखना चाहती है और इसके लिए वो आने वाले दिनों में और बड़ी चालें चलेगी. लेकिन कहते हैं ना, जिनकी जोड़ी भगवान ने बनाई हो, उनका इंसान क्या ही बिगाड़ सकता है. बस कुछ ऐसा ही होने वाला है मन्नत और विक्रांत के साथ. एखिरकार मन्नत के लिए विक्रांत उनके बाबाजी के बंदे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *