Viral Nari

Shaitaan Review : अजय देवगन और आर माधवन की थ्रिलर में ज्योतिका का कमबैक भी कमाल है!

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है फिल्म शैतान। इस फिल्म में आपको अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R. Madhavan) के साथ ही साउथ की फेमस एक्ट्रेस ज्योतिका (jyothika) भी देखने को मिलेंगी। खबरों की मानें तो ज्योतिका इस फिल्म के साथ ही 20 सालों के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं।

ज्योतिका के बारे में कहा जाता है कि वह एक समय में बॉलीवुड में इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं कि उन्होंने साउथ का रुख कर लिया था। इसके बाद वह दोबारा कभी पलटकर बॉलीवुड नहीं आईं। मगर अब दो दशक बाद ज्योतिका ने हिंदी सिनेमा में वापसी की है और दमदार वापसी की है।

बेहतरीन एक्टिंग वाली कमज़ोर फिल्म

फिल्म की कहानी काला जादू और वशीकरण पर केंद्रित है। एक्टिंग की बात करें, तो सभी कलाकारों का अभिनय देखकर आपका फूल पैसा वसूल हो जाएगा। लेकिन अगर फिल्म के कॉन्सेप्ट को देखें, तो ऐसा मानिए कि आपका पैसा डूब जाएगा। यानी ये एक बेहतरीन एक्टिंग वाली कमज़ोर फिल्म है, जिसमें कहानी को छोड़कर बाकी म्यूजिक से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक सब कुछ देखने में एक अलग ही मज़ा आता है।

अब आप ये तो समझ ही गए कि फिल्म में क्या अच्छा है और कहां कमी रह गई है। लेकिन फिल्म की एक और खास बात है, जो आपको ट्रेलर के साथ ही सिनेमा घर तक बढ़ने को मज़बूर कर देगी और वो है कहानी को समझने की उत्सुकता। कहानी समय के साथ किस ओर बढ़ रही है, इसमें आगे क्या ट्विस्ट आने वाला है। ये सारी जिज्ञासा आपको पूरी फिल्म के दौरान कुर्सी से बांधे रखती है।

बहुत कुछ एक्सपीरियंस कराने की कोशिश

फिल्म में बहुत सारी जगहों का चित्रण नहीं है, लेकिन कुछ जगहों में ही बहुत कुछ एक्सपीरियंस कराने की कोशिश बहुत बढ़िया लगती है। फिल्म के आखिर में मातापिता को लेकर एक संदेश देने की भी कोशिश है। इसमें परिवार के प्यार और अपनेपन को सबसे ऊपर दिखाते हुए उसके लिए लड़ने की ताकत को सबसे बड़ी ताकत बताया गया है।

शैतान जैसा की फिल्म का नाम है और ट्रेलर से बहुत कुछ साफ भी हो जाता है। फिल्म में उसे आगे बढ़ाते हुए एक मां और बाप अपने बच्चों को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं। ये दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन तो कमाल है हीं। बच्चों का किरदार निभा रहे जाह्नवी (Janki Bodiwala ) और ध्रुव (Anngad Raaj) ने भी बेहतरीन अभिनय दिखाया है। इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहीं ज्योतिका भी छा गई हैं।

आपको बता दें कि शैतानसाल 2023 में आई गुजराती फिल्म वशका हिंदी रीमेक है। ओरिजनल फिल्म में बेटी का रोल करने वाली जानकी बोदीवाला ने ही रीमेक में जाह्नवी का रोल किया है। ये पूरी कहानी जाह्नवी पर टिकी थी, जो आर माधवन के कंट्रोल में होती हैं। दो घंटे 12 मिनट के रनटाइम में बनी ‘शैतान’ आपको एंगेज कर के रखती है। एक पॉइंट पर आकर आपको आइडिया भी लग जाता है कि इस कहानी का अंजाम क्या होगा, लेकिन फिर कहानी बदल जाती है।

इसे भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर फिल्म Devara से करेंगी साउथ डेब्यू, जानिए रिलीज़ डेट

Exit mobile version