Daughters Day पर खास दिखने के लिए इन सेलेब्स को करें कॉपी

कियारा आडवाणी

इस खास दिन आप कियारा की कुर्ती-स्कर्ट और लहरिया दुपट्टा वाली स्टाइल फॉलो कर सकती हैं।

सारा अली खान

आप आज के दिन सारा के सिंपल शरारा स्टाइल में भी एक दम बिंदास लगेंगी।

तमन्ना भाटिया

तमन्ना की सिंपल प्लेन साड़ी विद स्टाइलिश ब्लाउज़ स्टाइल भी इस सीजन में खूब जचता है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका का प्लेन लखनवी सूट में बनारसी दुपट्टे वाला एलिगेंट लुक भला कौन भूल सकता है।

करीना कपूर

आप इस दिन करीना की तरह प्लेन ब्लैक शर्ट के साथ सिंपल रैड स्कर्ट भी कैरी कर सकती हैं।

आलिया भट्ट

इस मौसम में आप कॉटन के सिंपल सूट के साथ आलिया वाले सोबर लुक को भी कॉपी कर सकती हैं।

जाह्नवी कपूर

इस परफेक्ट डे पर आप जाह्नवी का लॉन्ग श्रग विद क्रॉप टॉप लुक भी आप स्टाइल कर सकती हैं।

नोट

स्टाइल, मेकअप आपकी पर्सनल चॉइस है, सेल्फ कॉन्फिडेंस ही आपकी असली सुंदरता है।