होली के रंगों से अपनी त्वचा को ऐसे डैमेज प्रूफ बनाएं

परिणीति चोपड़ा

सनस्क्रीन लगाएं

होली खेलने से पहले आप 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन जरूर लगा लें. इसे लगाने से त्वचा पर एक सुरक्षा लेयर बन जाती है.

परिणीति चोपड़ा

तरल पदार्थ का सेवन

स्किन को ड्राइनेस से बचाने के लिए आप दही, रसीले फल, छाछ या जूस का सेवन करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी बनी रहेगी।

परिणीति चोपड़ा

आइस क्यूब से मसाज

रंग खेलने से पहले स्किन पर आइस क्यूब जरूर रगड़ें। इससे पोर्स बंद हो जाते हैं और रंग आपकी त्वचा में बैठते नहीं हैं।

परिणीति चोपड़ा

मॉइश्चराइजर लगाएं

होली खेलने से पहले त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें। इसके लिए आप नारियल, बादाम और तिल का तेल लगा सकते हैं।

परिणीति चोपड़ा

स्किन का कवरेज

कोशिश करें कि होली खेलते वक्त आपके कपड़े आपकी पूरी स्कीन को कवर करें। इससे आपकी स्किन कम डैमेज होगी।

परिणीति चोपड़ा

फेस पैक का इस्तेमाल

होली खेलने के बाद हल्दी या बेसन का फेस पैक जरूर लगाएं। ये स्किन को रंगों से होने वाली परेशानियों से प्रोटेक्ट करता है।

परिणीति चोपड़ा

लिप बाम लगाएं

अपने होठों को होली के रंगों से बचाने के लिए उस पर लिप बाम की मोटी परत लगाएं। ये होठों को ड्राय होने से बचाएगा।

परिणीति चोपड़ा

स्किन को रगड़े नहीं

रंग हटाने के लिए स्किन को बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं। इससे रैशेज और दाने हो सकते हैं। आप फोम वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

परिणीति चोपड़ा

स्किन को रगड़े नहीं

रंग हटाने के लिए स्किन को बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं। इससे रैशेज और दाने हो सकते हैं। आप फोम वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करें।