ईद मिलाद-उन-नबी पर सेलेब्स के इन ट्रेडिशनल लुक्स को अपनाएं!
इस साल गुरुवार 28 सितंबर को इस्लाम का ये खास त्यौहार मनाया जाएगा।
हिना खान का प्लेन सिंपल कढ़ाई बॉर्डर वाला सूट हर किसी पर सुंदर लगेगा।
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के ईद का शरारा गोटा लुक भी कई लोग कॉपी कर सकते हैं।
सारा अली खान का पेस्टल पिंक कलर भी आपको सिंपल सोबर लुक दे सकता है।
आमना शरीफ का व्हाइट सूट विद गोल्डन बॉर्डर वाले स्टाइल को भी आप अपना सकती हैं।
इस ईद आप गौहर खान केे रेड हैवी नेक वर्क वाले सूट से भी इंस्पायर हो सकती हैं।
ईद के लिए करीना कपूर का प्रिंटेड सूट विद बनारसी दुपट्टा लुक भी खूब फेमस है।
Daughters Day पर खास दिखने के लिए इन सेलेब्स को करें कॉपी