कियारा आडवाणी होंगी डॉन 3 के अलावा यहां आएंगी नज़र

डॉन 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

इस साल कियारा 'अदल बदल' फिल्म में भी दिखाई देंगी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है।

कियारा और रामचरण की फिल्म गेम चेंजर भी इस साल हिंदी, तेलुगु समेत कई भाषाओं में आएगी।

किसी फेस्टिव इवेंट पर कियारा की फिल्म Lamb भी इस साल ही आएगी। इसके निर्देशक विजय लालवानी हैं।

एक्शन थ्रिलर मूवी वॉर 2 में भी कियारा और रितिक रोशन आपको एक साथ देखने को मिलेंगे।

राउडी राठौर 2 में भी अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी सोनाक्षी सिन्हा की जगह दिखाई देंगी।

कियारा आडवाणी की आखिरी फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' थी, जिसमें कार्तिक आर्यन उनके साथ थे।

कियारा की  फिल्मों का फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर भी कियारा ट्रेंड कर रही हैं।