दुल्हनिया बनने जा रहीं रकुल प्रीत सिंह को कितना जानते हैं आप?

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन इसके लिए उनका संघर्ष भी लंबा रहा है।

पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को दिल्ली में हुआ था।

रकुल दिल्ली की ही रहने वाली हैं और उनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल से रही है।

ऐसा कहा जाता है कि बचपन से ही रकुल ग्लैमर की दुनिया में आने का सपना देखती थीं।

रकुल के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे और जब उन्हें रकुल के सपने के बारे में पता लगा तो वो हैरान हो गए।

स्कूलिंग के बाद साल 2009 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से इंडस्ट्री में आने का मौका मिला।

रकुल ने साल 2011 में मिस इंडिया में भी भाग लिया। लेकिन वो इस टाइटल को जीत नहीं सकीं।

इसके बाद रकुल मुम्बई आईं और कई फिल्मों के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया। लेकिन कहीं उनकी बात नहीं बनी।

कई रिजेक्शन के बाद भी रकुल निराश नहीं हुईं और आखिरकार 2014 में फिल्म 'यारियां' से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ।

ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म के बाद रकुल को काफी लोकप्रियता हासिल हुई।

रकुल ने अटैक पार्ट1, दे दे प्यार दे, मरजावां, अय्यारी, रनवे, डॉक्टर जी जैसी फिल्मों में काम किया।

अभी उनके खाते में ओह माय घोस्ट और मेरी पत्नी की रिमेक हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं।