'द केरला स्टोरी' वाली एक्ट्रेस अदा शर्मा को कितना जानते हैं आप?

केरला स्टोरी की कहानी तीन लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें लीड रोल अदा शर्मा का है।

ये फिल्म अदा के जीवन में एक नया मोड़ लेकर आई थी।

अदा बीते 15 सालों से बॉलीवुड फ़िल्मों से जुड़ी हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें कभी इतनी लोकप्रियता नहीं मिली।

अदा ने स्क्रीन के लिए अपना नाम तक बदल लिया। उनका असली नाम चामुंडेश्वरी अय्यर है।

एक तमिल ब्राह्मण परिवार से नाता रखने वाली 31 वर्षीय अदा मुंबई में ही पली-बढ़ीं हैं।

स्कूली पढ़ाई के बाद अदा शर्मा ने मॉडलिंग में क़दम रखा और साथ ही जिम्नास्ट बनने की भी ट्रेनिंग ली।

बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने से पहले उन्होंने तमिल और तेलुगू फ़िल्मों में काम किया।

विक्रम भट्ट की 2008 में आई फ़िल्म '1920' से उनका बॉलीवुड फ़िल्मों का सफ़र शुरू हुआ।

अदा 'कमांडो 2', 'कमांडो 3' और 'हँसी तो फँसी' जैसी फ़िल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं।

दक्षिण की फ़िल्मों में जितनी लोकप्रियता उन्हें मिली, उतनी हिंदी फ़िल्मों में नहीं मिली।

वेब सिरीज़ जैसे 'पुकार', 'द हॉलीडे', 'पति पत्नी और पंगा', 'ऐसा वैसा प्यार' में भी अदा काम कर चुकी हैं।

अदा शर्मा को इंस्टाग्राम पर 73 लाख फॉलोवर्स हैं और यहां उनका क्लासिकल डांस भी देखने को मिलता है।

अदा 'द केरला स्टोरी' से पहले कभी किसी विवाद का हिस्सा नहीं रही हैं।