शादी से लेकर पार्टी तक, साड़ी है हर फंक्शन के लिए बेस्ट ऑउटफिट

इंडियन ट्रेडिशनल वियर साड़ी भारत की संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। इसे देश ही नहीं विदेशों में भी खूब सराहा जाता है। साड़ी में एक अलग ही सोबर और एलिगेंट लुक आती है, जिसे हर कोई अपनाकर किसी भी फंक्शन की बस जान बन जाना चाहता है। अब साड़ी किसी गांवदेहात के लोगों की पहचान न रहकर मॉर्डन ऑउटफिट की भी शान बन गई है।

आपने अक्सर सुना होगा कि साड़ी में हर कोई सुंदर लगता है। और इसका सबसे बड़ा कारण ही साड़ी की खूबसूरती है, जो हर किसी को निखार देती है। अब त्योहारों का सीजन हो या शादी या बॉलीवुड सेलेब्स का अवार्ड फंक्शन हर जगह आपको साड़ी की धूम नज़र आती है। अब तो बड़ेबड़े फैशन डिजाइनर्स भी साड़ी को अलगअलग स्टाइल में डिजाइन करने लगे हैं।

सबसे पहले बात करते हैं शादी की। अगर आप अपनी शादी में क्या पहने के सवाल से जूझ रहीं हैं, तो साड़ी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यामी की सूर्ख लाल रंग की साड़ी हो या आलिया की आइवरी व्हाइट दोनों तरह के कलर आप आज़मा सकती हैं। ये आप पर है कि आप अपना लुक कैसा रखना चाहती हैं। साड़ी को कैरी करना तो आसान होता ही है इसकी अलावा आपको ये लहंगे के कैनकन की भारी भरकम लेयर से भी बचा लेती है।

रिसेप्शन में साड़ी

अब अगर आप शादी की जगह अपनी रिसेप्शन में साड़ी वियर करना चाहती हैंं, तो ये भी एक अच्छी च्वाइस हो सकती है। बॉलीवुड की फेमस हिरोइने अनुष्का और दीपिका पादुकोण ने भी अपनी रिसेप्शन के लिए साड़ी को ही चुना था। ये साड़ी आपकी और आपके पार्टनर की पसंद और कुछ मिक्स मैच पर निर्भर कर सकती है।

अगर आप दुल्हन नहीं है और किसी फ्रेंड या फैमिली की शादी अटेंड करने जा रही हैं, तो उसके लिए भी साड़ी एक अच्छी पसंद हो सकती है। साड़ी आपके लुक को सिंपल और सोबर रखने के साथ ही एक रॉयल टच भी देती है। अगर आप मॉर्डन लुक रखना चाहती हैं तो आजकल मार्केट में कई तरीके की ड्रेप साड़ियां भी ट्रेंड में हैं। इसके अलावा आप सिल्क, बनारसी, शिफॉन जैसे फैब्रिक भी ट्राई कर सकती हैं।

वैसे तो साड़ी हर फंक्शन के लिए एक बढ़िया च्वाइस है। फिर वो हल्दी, मेंहदी या शादी ही क्यों न हो। इसके अलावा आजकल साड़ियों का अच्छा क्रेज पार्टियों में भी देखने को मिल रहा है। सेलेब्स से लेकर आम लड़कियां तक डिजाइनर साड़ियों को लेकर बहुत उत्सुक हैं। हालही में हुए फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी आपने इसकी झलक देखी ही होगी।

त्योहारों से लेकर प्राणप्रतिष्ठा तक

पार्टी के बाद बात त्योहारों या किसी धार्मिक अवसर की हो, जैसे रामलला प्राणप्रतिष्ठा, तो भैया यहां तो साड़ी का ही जलवा है। अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड की हसीनाओं तक सब यहां साड़ी में ही नज़र आईं। ये साड़ी की खासियत ही है जो इसे आम और खास दोनों के बीच लोकप्रिय बनाती है। हालही में बीते गणतंत्र दिवस पर भी आपने साड़ी में लोगों और सेलेब्स की वायरल फोटो तो खूब देखी ही हो सोशल मीडिया पर। बस सब किसी न किसी तरह तिरंगे के लंग से खुद की साड़ी को जोड़ने में लगे थे। और हो भी क्यों न ये है ही हमारे देश की शान और अब इसे रिपब्लिक डे पर खास पहचान भी अनंत सूत्र के माध्यम से मिल गई।

अब होली हो या दिवाली, शादी हो या पार्टी आप अपने अलमारी में खूब सारी साड़ियां रख लीजिए और क्या पहनू के सवाल से मुक्त हो जाइए। ये एक ही ऑउटफिट आपको किसी भी ओकेजन की जान बना देगा। वैसे भी हमारे देश के हर कोने में साड़ी की एक अलग वेराइटी आपको मिल ही जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *