Sophia Leone: आख़िर क्यों इतनी कम उम्र में सोफिया दुनिया को अलविदा कह गईं?

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की स्टार सोफिया लियोनी ने महज 26 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोफिया के सौतेले पिता माइक रोमेरो इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सोफिया को परिवार ने 1 मार्च 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था। फिलहाल मौत के कारणों की स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।

सोफिया की अचानक मौत से उनके परिवार और फैंस को तगड़ा सदमा लगा है। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस सी छिड़ गई है। आपको बता दें कि पिछले 3 महीने में यह चौथा मामला है, जब किसी एडल्ट स्टार की मौत की खबर सामने आई है। इसी साल जनवरी में पेरू की पोर्न स्टार थैना फील्ड्स भी अपने घर में मृत पाई गई थीं। काग्नी ली ने महज 36 साल की उम्र में आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कह दिया था। जनवरी में जेसी जेन ओक्लाहोमा में अपने प्रेमी ब्रेट हसन मूलर के साथ मृत पाई गई थीं।

Sophia Leone Dies: 26 साल की एडल्ड स्टार Sophia का निधन, एक हफ्ते पहले घर  में मिली थीं बेहोश - 26 year old Adult film star Sophia Leone died Found  Unresponsive At

कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर, 3 लाख फॉलोअर्स

सोफिया के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत जुझारू इंसान थीं। वो अक्सर लोगों के साथ खुशियां ढूंढने की कोशिश करती थींखबरों के मुताबिक सोफिया का जन्म 1997 में अमेरिका के मियामी में हुआ था और उन्होंने 18 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था। ऐसा बताया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 3 लाख फॉलोअर्स हैं।

सोफिया लियोनी के परिवार ने GoFundMe पर एक बयान जारी कर कहा है कि उनके चले जाने से पूरा परिवार सदमे में हैं पिता ने कहा किउसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है। उनके पिता ने आगे ये भी बताया कि 1 मार्च को सोफिया अपने अपार्टमेंट में बेहोश मिली थीं। लेकिन अभी उनके मौत का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस इसकी जांच कर रही हैं

Adult star Sophia Leone dies at age 26, probe underway

लोगों के खुश रखने के तरीके ढूंढती

पिता की मानें, तो सोफिया को घूमने का काफी शौक था। वो हमेशा ही अपने आसपास के सभी लोगों के खुश रखने के तरीके ढूंढती थीं। वो काफी हंसमुख थीं। ऐसे में ये बहुत ही दुख देने वाली बात है कि सोफिया दुनिया को इस तरह अलविदा कह गईं।

गौरतलब है कि इस तरह की मौतें अपने पीछे कई सवाल छोड़ जाती हैं। जिनके जवाब शायद कुछ दिनों बाद लोग तलाशने भी छोड़ देते हैं। किसी मौत की खबर जब अचानक से सामने आती है, तो एक बड़े वर्ग में चिंता, समस्या या गुस्सा भी नज़र आता है। लेकिन जल्द ही समय के साथ ये सब ठंडे बस्ते में चला जाता है। ऐसे में ये गंभीर सवाल कहीं खो जाता है कि आखिर इस तरह की मौत के पीछे क्या कारण या वजह हो सकती है। इस सवाल का जवाब ज्यादातर मिलता ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *