Filmfare Awards 2024 : आलिया भट्ट ने अवार्ड के साथ ही अपने स्टाइलिश लुक से लोगों का दिल भी जीता

69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में इस बार कई सेलेब्स का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। सब इस अवार्ड सेरेमनी में एक खास तैयारी के साथ पहुंचे थे। इन सब के बीच बॉलीवुड की चुलबुली स्टार आलिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आलिया को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार तो मिला ही, उन्होंने अपने लुक से भी सबका दिल जीत लिया।

आलिया ने इस फंक्शन के लिए मेटैलिक शे क्रीम कलर की हाई स्लिट वाली साड़ी को चुना था, जिसमें वो बेहद खुबसूरत नज़र आ रही थीं। आलिया ने इस स्टाइलिश साड़ी के साथ गोल्डन हील्स कैरी की थीं, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थीं। आलिया के इस स्टाइलिश लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं

अनामिका खन्ना की स्टाइलिश ड्रेस

आलिया भट्ट ने इस अवार्ड सेरेमनी में डिजाइनर अनामिका खन्ना की स्टाइलिश ड्रेस कैरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने गले में चोकर नेकलेस पहना था, जो उनके लुक को कंपलीट कर रहा था। आलिया हमेशा अपने सिंपल सोबर लुक के लिए जानी जाती हैं और यही कारण रहा कि उन्होंने चोकर के अलावा किसी भी तरह की ज्वैलरी नहीं कैरी की थी आलिया ने अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए सटल मेकअप के साथ लाइट लिपशेड की लिपस्टिक लगाई थी।

आलिया भट्ट का ये लुक उनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं उन्हें ढ़ेरों बधाइयां भी मिल रही हैं। इस फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक और बात खास रही। यहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक साथ जलवा देखने को मिला। दोनों सितारे बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए दोनों अवॉर्ड शो के मंच पर फिल्म ‘एनिमल’ के ट्रैक ‘जमाल कुडू’ पर भी थिरके, जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैक्लिप में दोनों ‘जमाल कुडू’ पर बॉबी देओल के डांस मूव्स को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं

अवार्ड फंक्शन का भावुक पल

हालांकि इस अवार्ड फंक्शन में एक भावुक पल भी देखने को मिला। जहां रणबीर कपूर ने अवार्ड लेते वक्त अपने पिता ऋषि कपूर को याद किया। रणबीर कपूर ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, मैं हर दिन आपके बारे में सोचता हूं। हर दिन आपको याद करता हूं। आपके साथ बिताए हुए प्यार भरे लम्हें आज दिन भी नहीं भूला। उम्मीद करता हूं कि आप जहां भी होंगे शांति से होंगे।

इस दौरान रणबीर ने बेटी राहा को भी याद किया। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी राहा..शरारती..तुम्हारा जन्म हुआ और एक हफ्ते बाद मैंने एनिमलके लिए शूटिंग शुरू कर दी। मेरे लिए सबसे खास लम्हा शूटिंग के बाद घर आकर तुम्हें देखना होता था। आज रात मम्मी पापा तुम्हारे लिए एक बुआ और एक मासी (फिल्मफेयर अवॉर्डब्लैक लेडी) खेलने के लिए ला रहे हैं। मैं तुम्हारे साथ हर रोमांच का अनुभव करना चाहता हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं..शरारती

आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की लिस्ट में फिलहाल जिगरा और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर जैसी बिग बजट फिल्में हैं लव एंड वॉर में उनके साथ रणबीर कपूर भी नज़र आएंगे। जिसे देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *