जाह्नवी कपूर फिल्म Devara से करेंगी साउथ डेब्यू, जानिए रिलीज़ डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर तेलुगु फिल्म Devara से अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। इस मूवी में उनके साथ जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान भी नज़र आएंगे। लोगों को जाह्नवी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। पहले ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मूवी की रिलीज़ डेट से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म अब दो पार्ट में रिलीज होगी और इसका पहला पार्ट 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jr NTR (@jrntr) 

देवरा फिल्म को कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित है और इसमें जाह्नवी और एनटीआर के साथ सैफ अली खान भी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये मूवी तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जूनियर एनटीआर ने एक पोस्ट कर देवरासे अपना इंटेंस एक्शन लुक शेयर करते हुए नई रिलीज डेट बताई।

साउथ में जाकर जान्हवी कपूर ने बढ़ाई फीस, देवरा के लिए वसूल रहीं इतनी मोटी रकम! | bollywood actress Janhvi kapoor South movie devara part 1 fees staring Jr NTR | TV9 Bharatvarsh

ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज

आपको बता दें कि टीजर जारी होने के बाद से ही फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में फैंस को अब इस फिल्म का और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। जो निश्चित ही उनके लिए निराश होने वाली बात है। एक्शन से भरपूर देवरा को लोगों का सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है।

जैसा कि जानते ही होंगे जूनियर एनटीआर के साथ काम करना जाह्नवी कपूर का सपना था। जो इस फिल्म के जरिए सच होने जा रहा है। एक इवेंट में जाह्नवी ने खुद इस बात को माना था कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करना उनका सपना रहा है।

इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा था, ‘मैं दिन गिन रही हूं जब मुझे उनके साथ काम करने को मिलेगा। मैं अपने डायरेक्टर को मिस कर रही हूं। एनटीआर के साथ काम करना मेरा सपना रहा है। मैंने उनकी फिल्म आरआरआर हाल ही में दोबारा फिर से देखी है। उनका प्रभाव इतना ज्यादा है कि मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक उनके साथ स्क्रीन शेयर करना है।

Janhvi Kapoor ने अपने जन्मदिन पर 'NTR 30' से तेलुगू डेब्यू का ऐलान किया

एनटीआर के साथ काम करना सपना

जाह्नवी ने आगे ये भी कहा था कि इसके लिए उन्होंने रोज दुआए मांगी हैं। और वो अपने हर इंटरव्यू में कहती थी कि मुझे एनटीआर के साथ काम करना है। जाह्नवी का कहना था कि जो आप कहते हैं वो जरूर होता है और इसलिए उन्होंने हमेशा पॉजिटिव रहना और अपना काम करना सीखा है।

खबरों की माने तो जाह्नवी को फिल्म मिलीमें उनके अभिनय की दर्शकों के साथसाथ समीक्षकों ने भी सराहना की थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी फीस तक बढ़ा दी थी। जाह्नवी जूनियर एनटीआर के बाद बुच्ची बाबू के निर्देशन में बन रही फिल्म में राम चरण के साथ भी नज़र आएंगी। इस मूवी में दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। इस फिल्म का संगीत एआर रहमान तैयार कर रहे हैं।

बता दें कि जाह्नवी ने करण जौहर की फिल्म धड़कसे बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इसके बाद आई फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्लमें जाह्नवी के अभिनय की खूब तारीफ हुई। जाह्नवी के करियर के लिहाज से मिलीउनकी सबसे बेहतर फिल्म साबित हुई है। बवालमें भी जाह्नवी के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिलहाल जाह्नवी के खाते में बॉलीवुड की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माहीऔर उलझहै, जिसे लेकर बीते दिनों वो चर्चा में भी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *