सीरियल मन्नत में आज शुरू होगी विक्रांत और मन्नत की लव स्टोरी, जानें मल्ला का क्या होगा?

कलर्स के पॉपुलर शो ‘मन्नत हर खुशी पाने की’ में आज का एपिसोड होने वाला है एकदम धमाकेदार. आज से शो में आपको देखने को मिलेगा विक्रांत, मल्ला और मन्नत का ट्राइएंगल लव. जैसा की शो के प्रोमो से साफ है कि सीरियल में विक्रांत मन्नत को देखते हुए मल्लिका को प्रपोज करेगा, जिससे मन्नत अपने दिल की बात खुद ही विक्रांत को बता दे. लेकिन मन्नत विक्रंत के हाथों में अपना हाथ देने ही वाली होती है कि मल्ला बीच में आ जाती है और पूरा सीन ही पलट जाता है.

अब आप तो जानते ही हैं कि ये मल्ला और विक्रांत की प्लानिंग है, लेकिन इस प्लानिंग का एक फायदा ये हुआ है कि अब मन्नत के भी दिल विक्रांत में विक्रांत के लिए कुछ-कुछ होने लगा है. मन्नत और विक्रांत जहां करीब आ रहे हैं, वहीं मल्ला अब एक नई चाल चलने जा रही है. मल्ला मन्नत को अपनी दोस्ती का वास्ता देते हुए कहेगी कि वो विक्रात से बहुत प्यार करती है और अब उसके बिना रह नहीं सकती.

मन्नत प्यार चुने या दोस्ती

अब मन्नत एक बार फिर भलाई के चक्कर में इस असमंजस में पड़ जाएगी कि वो अपने प्यार को चुने या दोस्ती को. खैर, घरवाले तो इस वक्त मल्ला और विक्रांत के लिए खुश हैं. लेकिन विक्रांत के पापा रौनी जी को लगा है एक तगड़ा झटका.

अब ये तो जगजाहिर है कि विक्रांत के दिल की बात सबसे पहले उसके पापा को ही पता चली थी और उन्होंने ही विक्रांत से कहा था कि जाओ बेटा मन्नत को प्रपोज कर दो. फिर वो खुद अपनी पत्नी नीतू से लिए भी इस प्रेम कहानी के लिए लड़ पड़े थे. तो, उन्हें तो झटका लगना ही था.

मन्नत और विक्रांत का परवान चढ़ता इश्क

वैसे सीरियल का आने वाला ट्रैक बेहद रोमांचक होने जा रहा है. मन्नत किसी सामान को ढूंढ़ते हुए स्टोर रूम में पहुंच जाती है, जहां वो ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करती है और इतने में विक्रांत आ जाता है और वहां से सीढ़ी हटाकर सीधा मन्नत को अपनी बाहों में कूदने को कहता है. साथ ही उसे खुद पर भरोसा करने को कहता है. यहां दोनों के बीच एक प्यार भरा मोमेंट बनता है और इनका इश्क परवान चढ़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *