Shaitaan : कौन हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन वाइफ बनी ज्योतिका?

अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म शैतान (Shaitaan) सिनेमा घरों में लग चुकी है। और इसी के साथ फिल्म में काम करने वाले सभी एक्टर्स की जमकर तारीफ भी हो रही है। फिल्म में अजय देवगन की फिल्म का किरदार निभा रहीं ज्योतिका (Jyothika) की दमदार एक्टिंग भी लोगों का दिल जीत रही है।

Shaitaan Movie Star Cast Fees: DYK Ajay Devgn Charged A Whopping Sum? Know  R Madhavan, Jyothika's Salary For Horror Thriller

बता दें कि ज्योतिका का मूवी में ज्योति नाम है, जो अजय देवगन यानी कबीर की पत्नी और दो बच्चों जाह्नवी और ध्रव की मां का रोल कर रही हैं। ज्योतिका की ये एक कमबैक मूवी है। उन्होंने कई साल पहले बॉलीवुड को छोड़ साउथ फिल्मों का रूख कर लिया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि ज्योतिका बॉलीवुड में अपनी फ्लॉप फिल्मों से परेशान हो गईं थीं।

आपको बता दें कि भले ही ज्योतिका का संबंध साउथ से हो, लेकिन उन्होंने अपने काम की शुरुआत साउथ से नहीं बल्कि हिंदी फिल्म से की थी। ज्योतिका ने साल 1998 में आई फिल्म डोली सजा के रखनाफिल्म से डेब्यू किया था। इसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में एक्ट्रेस की सादगी और क्यूटनेस पर फैंस दिल हार बैठे थे। हालांकि ये फिल्म कमर्शियल हिट न हो सकीं, लेकिन ज्योतिका को फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन जरूर मिला था।

Jyotika: On films, family and her synergy with Suriya - The Hindu

जो फेम ज्योतिका को हिंदी सिनेमा नहीं दे सका, वो उन्हें साउथ में मिला। ज्योतिका ने साल 1999 में तमिल सिनेमा में वालीसे डेब्यू करने के साथ ही फिल्मफेयर का डेब्यू अवॉर्ड जीतने में कामयाबी भी हासिल कर ली। इसके बाद उन्होंने सूर्या के साथ Poovellam Kettuppar की मगर उनके करियर के लिए कुशीअहम फिल्म साबित हुई, जिसने उन्हें फेमस कर दिया। इसके बाद उन्होंने विजय थलपति से लेकर माधवन और तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया।

साल 2009 में एकाध मलयालम फिल्मों में नजर आने के बाद ज्योतिका ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। इसके बाद फिर उन्होंने 36 Vayadhinile से साल 2015 में तमिल सिनेमा में कमबैक किया। अब वह साउथ इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव हैं। ज्योतिका एक्टिंग के साथ ही सूर्या के साथ अपने फिल्म प्रोडक्शन ‘2डी एंटरटेनमेंटको भी चला रही हैं। साल 2013 में बनी इस कंपनी का नाम सूर्या के बच्चों देव और दिया के नाम पर रखा गया है।

ज्योतिका की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो ज्योतिका के पिता पंजाबी और माता महाराष्ट्रीयन थीं। उनके पिता चंदर सदाना एक फिल्म निर्माता भी हैं। ज्योतिका ने अपनी स्कूली शिक्षा लर्नर्स एकेडमी, मुंबई में पूरी की है। बाद में उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में मनोविज्ञान में पढ़ाई की। उनकी एक बहन रोशनी और एक भाई सूरज हैं, जो प्रियदर्शन के साथ काम करते हैं।

Jyothika married Suriya a month after he proposed: I had all the money I  needed - Hindustan Times

ज्योतिका ने 11 सितंबर 2006 को अपने करियर के पीक पर रहते हुए साउथ सपूरस्टार सूर्या से शादी कर ली और इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया। 36 वायधिनिले की सफलता के बाद, वह मगलिर मट्टम (2017), नाचियार (2018), कैटरीन मोझी (2018), रातचासी (2019), पोनमाल वंधल (2020) जैसी महिला प्रधान फिल्मों में दिखीं। वह मणिरत्नम की मल्टीस्टारर चेका चिवंता वनम (2018) में भी दिखीं।

आज ज्योतिका किसी परिचय की मोहताज़ नहीं हैं। उन्होंने अपने दम पर साउथ इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। ज्योतिका का फिल्म शैतान में भी गज़ब का अभिनय देखने को मिला है। ये फिल्म आने वाले दिनों में क्या कमाई करती है, इसका तो नहीं पता, लेकिन इतना जरूर तय है कि ज्योतिका की एक्टिंग इसमें आपका दिल जीत लेगी।

इसे भी पढ़ें: नोरा फतेही: टेलीकॉलर से लेकर टिकट बेचने और फिर सिनेमा तक पहुंचने का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *